40-year-old Bollywood star insecure from Ahaan Pandey said I can not sleep at night after Saiyaara
40-year-old Bollywood star insecure from Ahaan Pandey said I can not sleep at night after Saiyaara

Overview: 40 साल के बॉलीवुड स्टार को हुई अहान पांडे से इनसिक्योरिटी

फिल्म इंडस्ट्री के नए सितारे अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' से सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।

40-year-old Bollywood star insecure from Ahaan Panday: फिल्म इंडस्ट्री के नए सितारे अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। लेकिन इस सफलता के साथ ही एक और चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। क्या अहान पांडे की इस शानदार शुरुआत से बॉलीवुड के कुछ सितारे इनसिक्योर फील कर रहे हैं? 

इसी विषय पर जाने-माने फिल्म पत्रकार कोमल नाहटा ने हाल ही में अपनी टिप्पणियों से सनसनी मचा दी है। उन्होंने दावा किया कि सैयारा की सफलता ने बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं की नींद उड़ा दी है। 

40 वर्षीय एक्टर की उड़ी नींद 

एक यूट्यूब इंटरव्यू में, नाहटा ने अपने पहले के दावों पर और रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि एक 40 वर्षीय अभिनेता सैय्यारा की सफलता से सबसे ज्यादा परेशान है। नाहटा ने कहा, “मैंने उस एक्टर का नाम नहीं लिया ताकि उन्हें शर्मिंदा न होना पड़े, लेकिन मैंने जो भी लिखा है कि वह रातों को सो नहीं पा रहा है और बार-बार फोन करके पूछ रहा है कि क्या आंकड़े सही हैं, वह सब एक-एक शब्द सच है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह जानबूझकर उस एक्टर के बारे में कुछ जानकारी गलत लिख रहे हैं ताकि उसकी पहचान उजागर न हो।

बड़े सितारों को हजम नहीं हो रही सैयारा की सक्सेस

कोमल नाहटा ने एक वाकये का भी जिक्र किया, जिससे साबित होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में इनसिक्योरिटी कितनी गहरी है। उन्होंने बताया कि वह एक पार्टी में थे, जहां एक बड़े स्टार ने उनसे सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछा। जब नाहटा ने बताया कि फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बन चुकी है, तो वह एक्टर बात अधूरी छोड़कर उठकर चला गया। इस घटना से यह साफ हो गया कि एक नया कलाकार भी पुराने दिग्गजों को बेचैन कर सकता है।

अहान पांडे की सफलता से सेलेब्स को हुई दिक्कत

सैयारा की सफलता सिर्फ दर्शकों तक ही सीमित नहीं है। कोमल नाहटा ने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद से उन्हें कम से कम 20 निर्देशकों और निर्माताओं के फोन आए हैं, जो अहान पांडे की शानदार शुरुआत से हैरान हैं। यह दिखाता है कि अहान ने अपनी पहली ही फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना ली है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैयारा एक महत्वाकांक्षी गायक कृष कपूर और एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा की प्रेम कहानी है। फिल्म का म्यूजिक भी दर्शकों के दिलों को छू रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, सैयारा ने सिर्फ तीन हफ्तों में ही भारत में 376 करोड़ रुपये और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 131 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे इसकी कुल कमाई 507 करोड़ रुपये हो गई है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्मों में से एक बन गई है, जो अहान पांडे के भविष्य के लिए एक बहुत ही शानदार संकेत है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...