Summary: सितारे जमीन पर सोमवार को भी बढ़िया धन बटोर लाई
आमिर की फिल्म का अब 100 करोड़ पार जाना संभव लग रहा है वो इसी हफ्ते इस माइलस्टोन को पार करेगी।
Sitaare Zameen Par Box Office Collection: अपने नाम के विपरीत ‘सितारे जमीन पर’ असल में कमाई के आसमां को रही है। आमिर खान फिल्म को शुरू में मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन सोमवार को भी इसने उम्मीद से बेहतर कमाई कर साबित कर दिया है लोग इसे पसंद कर रहे हैं। देशभर में स्कूल खुल चुके हैं और उसके बावजूद लोगों ने सोमवार को इस फिल्म को देखा है तो यह दिखा रहा है कि तारीफ के दम पर इसे कमाई मिल रही है। माउथ पब्लिसिटी का यह असर है। यह आमिर खान की स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है जिसे परिवार सहित देखा जा सकता है। इस फिल्म की कमाई अब ‘तारे जमीन पर’ की कुल कमाई से भी पार निकल गई है। ‘सितारे जमीन पर’ ने ‘तारे जमीन पर’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दोनों को पीछे छोड़ दिया है और ‘रंग दे बसंती’ (53.08 करोड़) को आमिर की टॉप 10 से बाहर कर दिया है।
चौथे दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की। पहले दिन इस फिल्म की कमाई 10.70 करोड़ थी, यानी केवल 20.50% की गिरावट हुई है जो कि बहुत अच्छी पकड़ मानी जा रही है।खासतौर पर हाउसफुल 5 जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर मिलने के बावजूद यह भीड़ खींच रही है।
अब तक की कुल कमाई (भारत में):
- नेट कमाई: 65.80 करोड़
- टैक्स सहित ग्रॉस कमाई: 77.64 करोड़
फिल्म की कुल लागत: करीब 90 करोड़ रुपए में इसे बनाया गया था। केवल 4 दिनों में ही फिल्म ने अपनी लागत का 73% वसूल कर लिया है। जल्द ही इसे ‘हिट’ फिल्म घोषित किया जा सकता है। हालांकि, सुपरहिट मानी जाने के लिए इसे 180 करोड़ की कमाई करनी होगी।
दिनवार कलेक्शन का ब्योरा
- पहला दिन: 10.70 करोड़
- दूसरा दिन: 19.90 करोड़
- तीसरा दिन: 26.70 करोड़
- चौथा दिन: 8.50 करोड़
- कुल (चार दिन): 65.80 करोड़ रुपए
आमिर खान की कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में :
(भारत में नेट कमाई के अनुसार)
- दंगल – 387.39 करोड़
- पीके – 339.5 करोड़
- धूम 3 – 280.25 करोड़
- थ्री इडियट्स – 202 करोड़
- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 145.29 करोड़
- गजनी – 114 करोड़
- तालाश – 93 करोड़
- सितारे जमीन पर – 65.80 करोड़
- तारे जमीन पर – 62.50 करोड़
- सीक्रेट सुपरस्टार – 62 करोड़
बॉक्स ऑफिस का हाल (4 दिन में):
- बजट: 90 करोड़
- भारत में नेट कमाई: 65.80 करोड़
- भारत में ग्रॉस कमाई: 77.64 करोड़
- लागत की भरपाई: 73%
फिल्म की रफ्तार शानदार है। अगर यही बनी रही, तो ‘सितारे जमीन पर’ जल्द ही आमिर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में और ऊपर चढ़ सकती है। 100 करोड़ की कमाई इसके लिए अब बड़ी बात नहीं है। अगले हफ्ते भी यह आसानी से टिकट खिड़की पर राज करती रहेगी। ग्लोबल कमाई तो खैर 104 करोड़ के पार पहुंच ही चुकी है। आमिर ने इस फिल्म के जरिये टिकट खिड़की पर खुद को फिर साबित किया है। उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का टिकट खिड़की पर बुरा हाल हुआ था और कमाई भी खास नहीं थी। आमिर की एक्टिंग की भी खासी बुराई हुई थी। इस दफा आमिर ने कमाई भी की और खुद को परफॉर्मेंस से साबित भी किया।
