Overview: ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पार किए 6 करोड़, जबकि ‘सितारे ज़मीन पर’ 150 करोड़ के करीब
एक ओर जहां ‘मेट्रो इन दिनों’ संघर्ष करते हुए अपने दर्शक बना रही है, वहीं दूसरी तरफ ‘सितारे ज़मीन पर’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही आमिर खान की फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
Metro In Dino vs Sitaare Zameen Par Box Office Collection : बॉलीवुड में इस समय दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना देखने को मिल रहा है — आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की ‘मेट्रो इन दिनों’, और आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’। एक तरफ जहां ‘मेट्रो इन दिनों’ धीमी लेकिन स्थिर कमाई के साथ टिकी हुई है, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ धीरे-धीरे 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई का पूरा हाल, दर्शकों की प्रतिक्रिया और आगे की संभावनाएं।
‘मेट्रो इन दिनों’ की धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले वीकेंड में करीब 6 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसका ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है।
आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने मचाया धमाल
आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ न सिर्फ दर्शकों के दिलों को छू रही है, बल्कि कमाई के मामले में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अब तक यह फिल्म भारत में लगभग 148 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है और जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियंस अलग
जहां ‘मेट्रो इन दिनों’ मुख्य रूप से यंग और अर्बन ऑडियंस को टारगेट कर रही है, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ पारिवारिक दर्शकों और इमोशनल कहानियों के प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हो रही है।
क्रिटिक्स का रिएक्शन: मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
‘मेट्रो इन दिनों’ को मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं — कहानी को कुछ दर्शकों ने सराहा तो कुछ ने औसत बताया। वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ को भावनात्मक गहराई और प्रभावशाली अभिनय के लिए क्रिटिक्स से काफी प्रशंसा मिली है।
वीकडे कलेक्शन में बड़ा फर्क
जहां ‘मेट्रो इन दिनों’ का कलेक्शन वीकडेज में कुछ गिरावट दर्ज कर रहा है, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने सोमवार और मंगलवार को भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे इसके कंटेंट की पकड़ दर्शकों पर साफ झलकती है।
ओवरसीज़ मार्केट में किसका पलड़ा भारी
विदेशों में भी आमिर खान की फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यूएस, यूके और गल्फ कंट्रीज़ में ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अच्छी ओपनिंग ली है, जबकि ‘मेट्रो इन दिनों’ को वहां औसत रिस्पॉन्स मिला है।
क्या ‘मेट्रो इन दिनों’ पकड़ पाएगी रफ्तार
हालांकि फिल्म की कमाई स्थिर है, लेकिन उसे लंबे समय तक टिके रहने के लिए माउथ पब्लिसिटी और वीकेंड की बूस्ट की जरूरत होगी। वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ को अब तक के प्रदर्शन के अनुसार हिट घोषित किया जा सकता है।
