Overview:
आमिर खान की फिल्म “सितारे जमीन पर” को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। जिसमें फिल्म ने केवल 10 दिनों में अभी तक 120 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की हालही रिलीज हुई फिल्म “सितारे जमीन पर” दर्शकों को लुभाने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रही है। ऐसे में आपको बता दें, 20 जून 2025 को रिलीज हुई सितारे जमीन पर एक खास स्पोर्ट्स ड्रामा है। और फिल्म केवल 10 दिनों में 120 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं, आमिर खान की फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है।
दसवें दिन भी देखने को मिला, सितारे जमीन पर का क्रेज
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें। तो आपको बता दें, फिल्म ने रिलीज होने के दसवें दिन यानी रविवार को पूरे 14.50 करोड़ की कमाई की है। जिससे फिल्म का कलेक्शन अभी तक 120 करोड़ से बढ़कर 122.65 करोड़ हो चुका है। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है। कि दर्शक फिल्म से पूरी तरह कनेक्ट कर पा रहे हैं।
आमिर ने बताया, क्यों जरूरी होता है? इस तरह की फिल्मों को सपोर्ट मिलना
हाल ही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहते हैं। कि दर्शकों के लिए इस तरह की अलग कहानियों को सपोर्ट करना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर आप लोग सिनेमा घरों में केवल एक्शन फिल्में ही देखना पसंद करेंगे। तो कोई भी फिल्ममेकर इस तरह की कहानियों को दर्शाना पसंद नहीं करेगा। आमिर खान ने कहा – “देखिए हमें अलग-अलग कहानियां पसंद आती हैं, लेकिन अगर आप केवल एक्शन फिल्म को सपोर्ट करेंगे”। तो फिल्ममेकर एक्शन फिल्मों पर ही फोकस करेंगे। इसलिए दर्शकों का सपोर्ट क्रिएटर्स को अलग फिल्में बनाने की आजादी और हिम्मत देता है।
दर्शकों के दिल को जीतने में कामयाब रही, आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर केवल एक स्पोर्ट्स ड्रामा नहीं बल्कि एक बेहद खूबसूरत कहानी है। जिसमें आमिर खान ने एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। जो खास बच्चों की टीम को गेम के लिए तैयार करता है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा आमिर के अपोजिट नजर आ रही हैं। आमिर और जेनेलिया के साथ वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, सिमरन मंगेशकर भी मौजूद हैं।
राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी की तारीफ
सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में की गई थी। जिसमें आमिर उनकी गर्लफ्रेंड गौरी, जेनेलिया और फिल्म की टीम के साथ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल थी। जिसके बाद फिल्म की टीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा, “हम बहुत खुश हैं, कि माननीय राष्ट्रपति जी को फिल्म अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म की इतनी सराहना की”। सितारे जमीन पर की टीम की तरफ से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। क्योंकि आपके सराहना मिलना हमे जिंदगीभर याद रहने वाला है।
