Summary: श्रद्धा आर्या का वायरल वीडियो है मजेदार
श्रद्धा आर्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आइवरी साड़ी में वर्चुअल रियलिटी गेम खेलती नजर आईं। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Shraddha Arya Viral Video: “कुंडली भाग्य” फ़ेम श्रद्धा आर्या न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी मजेदार पर्सनालिटी भी फैंस को खूब पसंद आती है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्रद्धा अक्सर अपनी रोजाना की जिंदगी शेयर करती रहती हैं, जिनमें कभी फैमिली मोमेंट्स होते हैं तो कभी मस्ती से भरे मजेदार पल। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर VR गेम खेलते हुए अपनी वीडियो शेयर की है, जो तुरंत वायरल हो गया।
श्रद्धा आर्या का VR गेम वीडियो
श्रद्धा आर्या ने दो दिन पहले एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। आइवरी कलर की साड़ी में श्रद्धा बेहद खूबसूरत और एलिगेंट दिख रही हैं। श्रद्धा ने जब वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट पहना, तो किसी ने सोचा ही नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। श्रद्धा का इस गेम को खेलने वाला वीडियो इतना मजेदार है कि देखने वालों को भी उतना ही मजा आया।
क्या है इस वीडियो की खासियत?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा VR हेडसेट पहनकर पूरी तरह गेम में मगन हैं। उनके हाथ की हरकतें पहली दफा में अजीब लगती हैं, लेकिन वीडियो के आगे बढ़ते ही सब समझ में आ जाता है। दरअसल, श्रद्धा वर्चुअल दुनिया में एक प्लेन उड़ा रही थीं। उनके एक्सप्रेशन्स और कॉन्फिडेंट मूवमेंट्स देखकर साफ समझ आता है कि वह इस गेम को गंभीरता से खेल रहै यहीं लेकिन देखने वालों को यह मजेदार लग रहा है।
श्रद्धा का मजेदार कैप्शन
श्रद्धा आर्या ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “ये मूव्स वैसे नहीं हैं जैसा आप सोच रहे हैं… मैं V-रियलिटी में हूं!” यानी श्रद्धा वर्चुअल फ्लाइट की पायलट थीं, जिसमें कई यात्री सफर कर रहे थे। साथ ही उन्होंने वीडियो के ऊपर भी लिखा, “मेरे हाथों की हरकतों को जज करने से पहले, ध्यान दें… 250 वर्चुअल जिंदगियां दांव पर लगी हैं,”। श्रद्धा ने इसी लुक में एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की, जिससे साफ झलक रहा था कि वह इसे कितना एंजॉय कर रही हैं।
क्या कहा फैंस ने?
श्रद्धा आर्या के फैंस ने भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स लिखे। एक ने पूछा, “श्रद्धा, आप क्या देख रही थीं?” तो किसी ने लिखा, “बहुत फनी है।” एक यूजर ने मजाक में कमेंट किया, “सेफ लैंडिंग हुई या नहीं?” वहीं किसी ने लिखा, “आपके साथ हमने भी प्लेन उड़ाने का एहसास कर लिया।”
श्रद्धा की पर्सनल लाइफ
श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को भी पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं। ये सेलिब्रेशन उनके लिए खास था क्योंकि इसमें उनके पति और उनके प्यारे जुड़वां बच्चे, सिया और शौर्य भी शामिल थे। श्रद्धा ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, “चारों तरफ क्रिसमस वाइब्स।” न्यू ईयर वाली तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, “हैलो 2026!!! सबके लिए अच्छे रहना… :)।”
