summary : श्रद्धा आर्या के 6 देसी लुक्स जो शादी सीज़न में देंगे रॉयल और ट्रेंडी अपीयरेंस
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में एलिगेंस, ग्लैमर और कलर प्ले का परफेक्ट बैलेंस है। पेस्टल साड़ी से लेकर शिमरी लहंगे तक, ये 6 लुक्स शादी के हर फंक्शन में आपको बना सकते हैं स्टाइल आइकन।
Desi Looks for Shradhha Arya: देखते देखते शादी का सीज़न भी आ गया, और ऐसे में हर फैशन-लवर लड़की के मन में सिर्फ एक सवाल होता है कि क्या पहना जाये जिससे आप का लुक सबसे अलग भी लगे और सबसे ज्यादा सुन्दर भी। अक्सर सभी को ऐसा लगता है कि उनके आउटफिट से लेकर उनकी जूलरी तक, सब कुछ एक दम परफेक्ट होना चाहिए। इसलिए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ खास फैशन ट्रेंड जिसको आप कैरी करेंगे तो आप शादी के इस सीजन में सबसे हटकर दिखने वाले हैं| टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के कुछ सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी देसी लुक्स, जिन्हें आप शादी के इस मौसम में आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
श्रद्धा आर्या के स्टाइल में एलिगेंस, ट्रेडिशन और ग्लैमर इन तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला है। सिल्क साड़ियों से लेकर पेस्टल सूट और शिमरी लहंगों ने उनके लुक को हर बार एक नया रूप दिया है। तो आप भी इस ट्रेंड को अपना सकते हैं, आइए देखते हैं उनके 6 बेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स
पेस्टल परफेक्शन

डस्टी पेस्टल टोन की सैटिन शिफॉन साड़ी जो दिखने में काफी सुन्दर लगती है और इस पर पतले सीक्विन बॉर्डर का वर्क इसके लुक को और भी ज्यादा सुन्दर बनाता है। इस साड़ी को मल्टीकलर एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ कैरी करने से आपके लुक को नया और खुबसुरत निखार मिलेगा है। अगर आप सिंपल और स्टाइलिश दोनों प्रकार के ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो यकीन मानिये यह पेस्टल साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट आप्शन है।
ग्रीन कलर

शादी में ग्रीन रंग न हो ऐसा होना मुश्किल है, क्योंकि शादी में होने वाले कई सारे फंक्शन में मेहँदी एक ऐसा है जिसमें अधिकतर लोग ग्रीन रंग पहनना पसंद करते हैं। इसलिए ग्रीन अब शादी के मौसम का हॉट फैशन ट्रेंड बन चुका है। इसके लिए आप श्रद्धा का लाइम ग्रीन लहंगा, जिस पर मल्टीकलर फ्लोरल मोटिफ बने हैं इस को आप कैरी कर सकते हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ और बीडेड चोकर के साथ उन्होंने इसे खूबसूरती से स्टाइल किया। मैचिंग पोटली और झुमके उनके इस एथनिक लुक को और भी शानदार बना देते हैं।
मैजिकल मरून

वैसे तो शादी फंक्शन में सभी रंगों का अपना ही एक खास अंदाज़ होता है लेकिन फिर भी अगर आप बोल्ड कलर्स पसंद करती हैं, तो आपके लिए मरून साड़ी बहुत ही खुबसूरत लगेगी। बारीक एम्ब्रॉयडरी और फ्लोरल मोटिफ्स वाली मरून रंग की साड़ी जितनी दिखने में खुबसूरत है उससे कहीं ज्यादा खुबसूरत आपको इसको पहन कर लगने वाली हैं । इस साड़ी के साथ आप पफ स्लीव ब्लाउज़, स्टेटमेंट चोकर और बैंगल्स के साथ इसको स्टाइल करें। साथ ही ओपन हेयर के साथ यह लुक पार्टी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।
एलीगेंट व्हाइट

अगर आप सादगी पसंद है तो आपको श्रद्धा के इस गोटापट्टी व्हाइट सूट के लुक को जरुर देखना चाहिए साथ ही अगर आप चाहे तो आप इस लुक को अपने ऊपर अप्लाई भी कर सकते हैं। गोल्डन डिटेलिंग वाला यह सूट शादी के दिन के किसी भी छोटे फंक्शन या हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट है। स्लीक बन और हेवी झुमकों के साथ यह मिनिमलिस्ट लुक आप पर भी काफी अच्छा लगेगा।
गुलाबी रंग का जादू

पिंक कलर हमेशा शादी के मूड को खास बना देता है। श्रद्धा का फ्लेमिंगो पिंक साड़ी लुक, भी कुछ ऐसा ही है। अगर आप भी इस पिंक साड़ी लुक को अपनाना चाहती हैं तो आप भी हेवी एम्बेलिशमेंट बॉर्डर और इन्ट्रिकेट एम्ब्रॉयडरी के साथ इसको कैरी करे जिससे आपका लुक बिलकुल रॉयल लगेगा। इसमें वी-नेक ब्लाउज़ और पिंक चोकर के साथ आपके लुक और और भी ग्लैमरस बना देगा।
सिल्वर लहंगा

अगर आपको थोड़ा शिमर और स्पार्कल पसंद है, तो आप शादी के फंक्शन में श्रद्धा आर्या वाला सिल्वर लहंगा कैरी कर सकते हैं। मिनिमल एक्सेसरीज़ और प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ यह शाइनी लुक किसी भी नाइट फंक्शन में आपको स्टैंडआउट बना देगा।
इन लुक्स में से कोई भी अपनाएं, और शादी सीज़न में सबकी नज़रें रहेंगी सिर्फ आप पर!
