Alia Bhatt shines in a stunning shimmer outfit at the event.

Summary: शिमर गाउन में छाईं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर संग बनीं परफेक्ट पेयर

शिमर आउटफिट में आलिया भट्ट एक बार फिर अपने स्टाइल से सबका दिल जीतती नज़र आईं। उनका ये ग्लैमरस लुक न सिर्फ़ एलीगेंट लगा बल्कि पूरे इवेंट में फैशन हाइलाइट भी बन गया।

Alia Bhatt Shimmer Outfit: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की खूबसूरती और एलिगेंट स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं। खासकर जब वह वेस्टर्न आउटफिट कैरी करती हैं, तो उनकी ग्रेस और भी निखरकर सामने आती है। ऐसा ही नज़ारा एक बार फिर दुबई में हुए DAMAC ग्रुप के इवेंट में देखने को मिला, जहां आलिया भट्ट ने अपने बेहतरीन फैशन सेंस से पूरी शाम को अपना बना लिया। रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक, हर जगह उनका कॉन्फिडेंट अंदाज़ और हाई-फ़ैशन प्रेज़ेंस छाया रहा। हमेशा की तरह आलिया ने इस बार भी अपने सोफिस्टिकेटेड स्टाइल का कमाल दिखाया, लेकिन जिस तरह उन्होंने मॉडर्न ग्लैम और एलीगेंस को बैलेंस किया, उसने उनके अपीयरेंस को एक सच्चे फैशन मोमेंट में बदल दिया। आइए जानें, उनके इस लुक की खास बातें।

Alia Bhatt looks elegant and stylish in her shimmering ensemble.
Alia Bhatt

दुबई के ग्लैमरस माहौल में आलिया ने अपने फैशन गेम से सबको पीछे छोड़ दिया। करोड़ों की मालकिन और अपने आप में एक स्टाइल आइकन, आलिया ने इस मौके पर अमेरिकी डिजाइनर Bob Mackie की खूबसूरत आइवरी विंटेज स्लिट ड्रेस चुनी। बारीक सीक्वेंस, पर्ल और ट्यूब बीड्स के साथ डिज़ाइन किया गया यह आउटफिट हर एंगल से पर्फेक्ट लगा।  इस हाई-नेक, लॉन्ग स्लीव वाली बॉडी-हगिंग ड्रेस ने आलिया के फिगर और कर्व्स को बेहद खूबसूरती से उभारा। उनकी हर मूवमेंट के साथ ड्रेस की शाइन और एम्बेलिशमेंट्स चमकते नजर आए। ऊपर से गोल्डन स्ट्रैप वाली हाई हील्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके स्टाइल में वो ‘वाओ फैक्टर’ जोड़ दिया, जिसकी वजह से पूरा हॉल उनकी ओर खिंचता चला गया।

Alia Bhatt’s shimmer look becomes the highlight of the evening.
Alia Bhatt makeup and hair

इस बोल्ड कट और हाई-नेक आउटफिट के साथ आलिया ने ज्वेलरी को बिल्कुल मिनिमल रखा, ताकि पूरे लुक का फोकस आउटफिट पर बना रहे। उन्होंने सिर्फ़ फ्लावर-स्टड ईयररिंग्स पहने, जो उनके एलीगेंट स्टाइल को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। मेकअप की बात करें तो आलिया ने वार्म-टोन ड्यूई बेस चुना, जिससे उनकी स्किन नैचुरली ग्लो करती नजर आई। हल्के पिंक हाईलाइटर और ग्लॉसी न्यूड-पिंक लिपस्टिक ने उनके लुक में एक सॉफ्ट, फ्रेश टच जोड़ दिया। हेयरस्टाइल में उन्होंने स्लीक हाई बन चुना और उसके साथ गोल्डन हील्स पेयर कर अपने पूरे एंसेंबल को और भी खास और पॉलिश्ड बना दिया।

वहीं दूसरी ओर उनके साथ खड़े रणबीर कपूर भी किसी से कम नहीं लगे। नेवी ब्लू वेलवेट टक्सीडो जैकेट, सफेद शर्ट और काली पैंट में उनका क्लासिक और रॉयल लुक आलिया को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। ब्लू-टिंट ग्लासेज और शाइनी ब्लैक शूज़ ने उनके स्टाइल में एक परफेक्ट फिनिशिंग टच जोड़ा। दुबई के इस इवेंट में आलिया और रणबीर की जोड़ी वाकई सबसे फैशनेबल कपल बनकर छा गई।

इस इवेंट के कई विडियो वायरल हो रहें हैं जब फैंस की रिक्वेस्ट पर आलिया ने ‘गंगुबाई’ का मशहूर डायलॉग रिक्रिएट किया। जैसे ही वह अपनी दमदार आवाज में लाइन्स बोलती गईं, माहौल एकदम सिनेमैटिक हो गया और अंत में उनकी लाइन—“मर्दों को किस बात का गरूर?” उनके डायलॉग ने स्टेज पर तालियां और ऑनलाइन व्यूज दोनों बटोर लिए। विडियो में रणबीर भी आलिया का उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...