Hindi Motivational Story: मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त कर रहे कुछ छात्रों को प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स डेवलप करने के बारे में बताया जा रहा था। तभी प्रोफेसर ने सबको एक केस स्टडी सॉल्व करने को दी। जापान की साबुन बनाने वाली एक कंपनी अपने वर्ल्ड क्लास प्रोसेसेज़ के लिए जानी जाती थी। पर एक दिन एक कस्टमर से उन्हें कंप्लेंट मिली की उसका साबुन का डिब्बा खाली था। जाँच की गयी तो पता चला कि चूक कंपनी के तरफ़ से ही हुई थी।
इस घटना से कंपनी की काफ़ी किरकिरी हुई। तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। निश्चय किया गया कि असंबली लाइन के अंत में एक्स-रे मशीन लगाई जायेगी तो एक हाई रेजोलुशन मॉनिटर से जुड़ी होगी। जहाँ व्यक्ति देख पायेगा की डिब्ब खाली है या भरा। कुछ ही दिनों में यह सिस्टम इम्पलीमेंट कर दिया गया, पर एक छोटी रैंक के कर्मचारी को इस समस्या का पता चला तो उसने इसका हल एक बड़े ही सस्ते और आसान तरीके से निकाल दिया। उस आदमी ने यह किया – उसने एक हाई पावर इलेक्ट्रिकल पैनल फैन खरीदा और असेंबली लाइन के सामने लगा दिया। अब हर एक डिब्बे को पंखे की तेज हवा के सामने से गुज़रना पड़ता और जेसे ही कोई खाली डिब्बे सामने आता हवा उसे उड़ा कर दूर फेंक देती।
दोस्तों, इस तरह के सोल्युशन को हम आउट ऑफ द बाक्स या क्रिएटिव थिंकिंग कहते हैं। इसका किताबी ज्ञान से कोई लेना देना नहीं होता। हममें से हर एक व्यक्ति अपनी समस्याओं को सरल तरीकों से सुलझा सकता है पर शायद हम सबसे पहले दिमाग में आने वाले हल को ही पकड़ कर बैठ जाते हैं। आइए इस केस स्टडी से प्रेरणा लेते हुए हम भी अपनी समस्याओं के नए-नए समाधान ढूंढें और इस जीवन को सरल बनाएँ।
ये कहानी ‘नए दौर की प्रेरक कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं – Naye Dore ki Prerak Kahaniyan(नए दौर की प्रेरक कहानियाँ)
