Stylish Winter Boots: बूट्स सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि पैरों को गमार्ह ट और आराम देने का सबसे स्टाइलिश तरीका है। ठंड के मौसम में ट्रेंडी दिखने के लिए पहनें स्टाइलिश और मॉडर्न बूट्स।
टैन कलर हील्स रेगुलर बूट्स
टैन कलर के ये बूट्स सॉलिड, हील वाले और रेगुलर ऊंचाई के साथ हैं, जिन्हें कोई भी आराम से पहन सकता है। इस तरह के बूट्स सर्दियों में बहुत काम आते हैं क्योंकि टैन टोन एक न्यूट्रल शेड है।
ब्लॉक हील लेस अप बूट्स
ब्लॉक हील और लेस अप डिजाइन वाले बूट्स दिखने में एडवेंचरस और स्टेटमेंट मेकिंग होते
हैं। लेस अप बूट्स को स्कर्ट या ड्रेस के साथ पहनकर बॉयिश वाइब दिया जा सकता है।
व्हाइट ब्लॉक हील्स बूट्स
व्हाइट कलर, ब्लॉक हील और नॉर्मल ऊंचाई वाले ये बूट्स क्लासिक फैशन का तड़का है और कम्फर्ट भी देते हैं। व्हाइट बूट्स किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं।
रेगुलर साइड जिप बूट्स
ये क्लासिक बूट्स होते हैं, न तो बहुत ऊंची हील, न ही कुछ हटके लेकिन सर्दियों में रोजमर्रा की रूटीन में ये बूट्स सबसे कम्फर्टेबल होते हैं।
हाई टॉप स्वेड ब्लॉक हील रेगुलर बूट्स

हाई टॉप और स्वेड मटीरियल वाले ब्लॉक हील्स बूट्स उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें स्टाइल के साथ एडवेंचर भी चाहिए। स्वेड मटीरियल सर्दियों में एक लग्जरी फील देता है।
लेस अप बूट्स
इसकी खासियत है कि यह पैरों की शेप और आपकी सुविधा के अनुसार फिट होता है। इसमें ठंडी
हवा अंदर नहीं जाती है और इसमें हील कम होने के कारण ये आवाज भी बहुत कम करता है।
स्वेड ग्रे स्लिप ऑन बूट्स

स्लिप ऑन स्लीक डिजाइन, स्वेड मटीरियल और ग्रे कलर, ये सब मिलकर विंटर स्टाइल को शार्प और स्लीक बनाते हैं। स्लिप ऑन का स्टाइल बहुत काम आता है।
इन बातों का रखें ख्याल
सर्दियों के समय फैशन का मतलब सिर्फ गर्म रहना नहीं, बल्कि स्टाइल के साथ स्मार्ट दिखना
भी है। हर एक स्टाइल के लिए यह याद रखें-
1. कन्ट्रास्ट और मिक्स मैच जरूरी है।
2. मटीरियल चुनते वक्त मौसम और उपयोग को ध्यान में रखें (स्वेड वर्सेज लेदर वर्सेज
सिंथेटिक)।
3. आउटफिट के बाकी हिस्सों के साथ बूट का मैच करना जरूरी है, जैसे- शॉल, जैकेट, स्कार्फ
या बैग के साथ।
4. आराम के साथ स्टाइल ही बेस्ट कॉम्बिनेशन है। ठंडी हवाओं में चलने-फिरने में कम्फर्ट और
लुक दोनों जरूरी हैं।
