Stylish Blouse Designs By Shraddha Arya : टेलीविजन के सुपरहिट शो कुंडली भाग्य की प्रीता यानी मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य टेलीविजन की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में से एक है। श्रद्धा आर्या टेलीविजन की सबसे पॉपुलर और संस्कारी बहु होने के साथ साथ रियल लाइफ में भी नेवी ऑफिसर राहुल नागर की दुहानियां हैं। श्रद्धा टेलीविजन के साथ साथ जिंदगी में भी संस्कारी बहु की तरह एथेनिक साड़ी लुक्स को अपने अंदाज में स्टाइल करना पसंद करती हैं। उनके सभी फैशनेबल लुक्स सटल, सिंपल और एलिगेंट होते हैं। आप भी ट्रेंडी और फैशनेबल ब्लाउज डिजाइंस की तलाश में हैं, तो श्रद्धा आर्या से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के सुपर स्टाइलिश और मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन: Blouse Designs By Shraddha Arya
फुल स्लीव्स पफ्ड ब्लाउज
आप भी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की तरह भीड़ में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। तो ये सुपर ट्रेंडी फुल स्लीव्स पफ्ड ब्लाउज मनचाही साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। श्रद्धा ने इस लुक में लाइट पिंक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी को डीप नेकलाइन और फुल स्लीव्स पफ्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज
फेस्टिवल सीजन में स्टाइलिश ब्लिंगी साड़ियां ट्राई करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का ये बेहद खूबसूरत स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आजकल इस तरह की साड़ियां काफी पॉपुलर हैं, आप भी श्रद्धा के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इस लुक में बेहद खूबसूरत नेट फैब्रिक में लाइट लेमन येलो साड़ी को फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह की यूनिक साड़ियों के साथ सिंपल और क्लासिक
बोटनेक ब्लाउज अच्छे लगते हैं। इस फेस्टिव सीजन आप कुछ इस तरह का आउटफिट प्लान कर रही हैं। तो श्रद्धा से ब्लाउज इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ट्रेंडी डीप वी नेक ब्लाउज
श्रद्धा आर्य ने इस लुक में बेहद खूबसूरत प्लेन ब्लू कांजीवरम साड़ी को सुपर ट्रेंडी डीप वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह के डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। आप भी कुछ साड़ी के साथ स्टाइलिश और कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं। तो श्रद्धा का ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
हॉफ स्लीव्स पफ्ड ब्लाउज
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और हैवी मेहरूम साड़ी को स्टाइलिश हॉफ स्लीव्स पफ्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस लुक में श्रद्धा काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह की हैवी लुक वाली साड़ी को ट्रेंडी हॉफ स्लीव्स पफ्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
क्लासिक स्लीव्स विद डीप स्क्वायर नेक
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने साड़ी लुक्स और ब्लाउज डिजाइंस को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट हैं। और काफी डिफरेंट स्टाइल के ब्लाउज ट्राई करती रहती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर की साड़ी को स्टाइलिश डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो श्रद्धा का ये लुक एकदम परफेक्ट है।
