Alaya F Lehenga Blouse Designs
Lehenga Blouse Designs For Young Girls

Alaya F Lehenga Blouse Designs : पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की स्टार बेटी अलाया फर्नीचरवाला “श्रीकांत” जैसी सुपर हिट फिल्मों में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोरने के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अलाया असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं। जिसका श्रेय अलाया अपनी मां पूजा बेदी को देती हैं। आप भी अलाया की तरह सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आना चाहती हैं, तो उनसे कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं। आइए आज अलाया के लहंगा लुक्स से कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आइडियाज लेते हैं।

Also read : अंबानी परिवार के गणपति दर्शन में छा गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, देखें बेस्ट लुक्स: Ambani Ganpati Visarjan 2024

यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट रहेंगे एक्ट्रेस अलाया के हॉट एंड सेक्सी लहंगा ब्लाउज डिजाइंस: Alaya F Lehenga Blouse Designs

ट्रेंडी स्कैलोपेड वी नेक ब्लाउज

अपने किसी भी लहंगा लुक में खूबसूरती के साथ यूनिक स्टाइल डालना चाहती हैं, तो बिना सोचे ये बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी स्कैलोपेड वी नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आजकल फैशन इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। इस स्टाइलिश डिजाइन को आप आसानी से किसी भी इंडियन एथेनिक आउटफिट जैसे साड़ी, सूट और खासकर लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

एंब्रॉयडेड हॉल्टर नेक ब्लाउज

ट्रेडिंग ब्लाउज नेक डिजाइंस में हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन आजकल सेलिब्रिटीज से लेकर आम मार्केट तक हर जगह काफी पॉपुलर और डिमांडिंग है। आप भी अपने लहंगा लुक्स को चिक और बोल्ड लुक देना चाहती हैं, तो अलाया का ये बेहद खूबसूरत और खास एंब्रॉयडरी वाला स्टाइलिश हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

खास मिरर वर्क के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज

किसी भी आम फैब्रिक के साथ बढ़िया और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो इसके लिए आप कुछ इस तरह के मिरर वर्क वाला ट्रेंडी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में अलाया ने येलो स्कर्ट के साथ बेहद खूबसूरत मिरर वर्क वाला ये गोल्डन स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है। जो उनके सिंपल लहंगे को बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप भी प्लेन लहंगे के साथ ये स्टाइल कर सकती हैं।

स्टाइलिश रफल्ड स्लीव्स ब्लाउज

सभी एथेनिक लुक्स जैसे इंडियन साड़ी, लहंगा या इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइलिश और यूनिक टच देने के लिए इस तरह के रफल्ड स्लीव्स ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में अलाया ने बेहद खूबसूरत और कलरफुल लहंगे के साथ ये रफल्ड स्लीव्स वाला डीप वी नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। अलाया इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, ये ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसे प्लेन फैब्रिक के साथ ट्राई कर सकती हैं।

डबल लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन

आजकल ट्रेडिशनल लॉन्ग लहंगा स्कर्ट के साथ कई अलग-अलग तरह के लहंगे काफी पॉपुलर हैं। आप भी कुछ अलग और डिफरेंट स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो अलाया का ये खूबसूरत डबल लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ने स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज के ऊपर लॉन्ग फुल स्लीव्स श्रृग को कैरी किया है। आप इस स्टाइल ब्लाउज को जरूर ट्राई कर सकती हैं।

सिंगल शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया अपने सभी लुक्स और स्टाइल को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं। और नए नए डिजाइनर आउटफिट्स ट्राई करना पसंद करती हैं। इस लुक में उन्होंने बेहद खूबसूरत येलो कलर के लहंगे के साथ बेहद स्टाइलिश सिंगल शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इस डिजाइनर ब्लाउज को कस्टमाइज्ड भी करवा सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...