Ambani Ganpati Visarjan 2024: हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार के खास गणपति दर्शन पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया। अंबानी परिवार का खास गणेश उत्सव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भव्य पंडाल के साथ अनन्या पांडे, सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का ट्रेडिशनल अंदाज भी लाइम लाइट बटोर रहा है। इसीलिए हम आपके लिए अंबानी गणेश उत्सव से कुछ बेस्ट लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी इनके फैन हो सकते हैं।
इस साल गणेश चतुर्थी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक्स : Best Looks From Ambani’s Ganpati Darshan
अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अंबानी गणपति दर्शन के लिए बेहद खूबसूरत गोल्डन शिमरी आउटफिट को खूबसूरती से स्टाइल किया है। इस लुक में अनन्या ने गोल्डन साड़ी को मैचिंग डिजाइनर ब्लाउज और साइड दुपट्टे के साथ कैरी किया है। अनन्या ने ये बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी और पिंक लिप्स के साथ कंप्लीट किया है। अनन्या का ये लुक सोशल मीडिया पर फैंस की जमकर तारीफें बटोर रहा है।
करीना कपूर खान
एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया पर अपने फैंस का दिल चुराती नजर आती हैं। इस साल अंबानी गणेश उत्सव पर करीना का रेड सूट लुक भी जमकर तारीफें बटोर रहा है। इस लुक में करीना ने बेहद खूबसूरत लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते के साथ मैचिंग चूड़ीदार और खास ओढ़नी के साथ स्टाइल किया है। इस लुक में करीना के हैवी गोल्डन झुमके भी लाइम लाइट बटोर रहे हैं।
माधुरी दीक्षित नेने
अपने सभी ट्रेडिशनल लुक्स से लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने इस गणपति दर्शन के लिए काफी सटल और एलिगेंट लुक स्टाइल करते नजर आई हैं। इस लुक में माधुरी ने हैवी बॉडर वाली बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी को ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज और स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। माधुरी की ये प्रिंटेड साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है।
सोनम कपूर आहूजा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन इंस्टा कही जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के मौके पर भी लाइम लाइट लूट ले गई। इस लुक ने सोनम ने क्लासिक प्लेन रेड लहंगा चोली के साथ दुपट्टे को यूनिक स्टाइल से ड्रेप किया है। सोनम ने इस खास आउटफिट को ट्रेडिशनल ज्वेलरी, खूबसूरत हेयर स्टाइल और हाथों-पांव पर शुभ आलता लगाकर कंप्लीट किया है। सोनम कपूर का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी अंबानी गणेश उत्सव के खास मौके पर व्हाइट एंड गोल्डन क्लासिक कॉम्बिनेशन को बेहद खूबसूरती से स्टाइल करते नजर आई। कियारा ने इस लुक में काफी खूबसूरत गोल्डन वर्क वाले सफेद अनारकली सूट को मिनिमल ज्वेलरी, सटल मेकअप, गजरे के साथ बन हेयर स्टाइल और कंट्रास्ट रेड बिंदी के साथ कैरी किया है।
शनाया कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर भले ही इंडस्ट्री में नई हैं, लेकिन इनका फैशन सेंस बहन जान्हवी और सोनम कपूर की तरह ही एकदम हटकर है। गणेश चतुर्थी स्पेशल लुक में शनाया ने बेहद खूबसूरत पिंक टिश्यू साड़ी को गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। शनाया ने इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, उन्होंने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी, सटल मेकअप और फ्रेश गजरे के साथ स्टाइल किया है।
तमन्ना भाटिया
इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेसेज में से एक तमन्ना भाटिया अक्सर अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के लुक की बात करें तो तमन्ना ने इस लुक में पर्पल कलर के बेहद खूबसूरत और हैवी लहंगा के साथ फ्लोरल प्रिंटेड बोटनेक चोली और मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस लुक को तमन्ना ने बन हेयर स्टाइल और गजरे के साथ कंप्लीट किया है। तमन्ना के इस लुक को सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार मिल रहा है।
