अंबानी परिवार के वेडिंग फंक्शन से सीखें चुन्नी ड्रेपिंग के नए स्टाइल्स: Dupatta Draping Styles
Anant Ambani’s Pre-wedding ceremony Style

Overview:

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी के चर्चे इन दिनों देश ही नहीं विदेशों में भी है।खास बात ये है कि शादी में लहंगों के साथ कई प्रकार से चुन्नी ड्रेपिंग की गईं।

Dupatta Draping Styles: अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी के चर्चे इन दिनों देश ही नहीं विदेशों में भी है। इस बिग फैट वेडिंग में अंबानी परिवार के सदस्यों के साथ ही बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड की ​हस्तियां शामिल हो रही हैं। इन सभी के शानदार आउटफिट्स ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। खास बात ये है कि शादी में लहंगों के साथ कई प्रकार से चुन्नी ड्रेपिंग की गईं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से लेकर नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनन्या पांडे ने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज में लहंगों के दुपट्टे कैरी किए। अगर आपके घर में भी जल्द ही कोई शादी या फंक्शन होने जा रहा है तो आप भी इन शानदार स्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।  

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टाइल और फैशन के मामले में हमेशा आगे रहती हैं। हाल ही में अंबानी फैमिली की ओर से आयोजित गरबा नाइट में जान्हवी ने कमरबंद स्टाइल से दुपट्टा कैरी किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने दुपट्टे को प्लीट्स पैटर्न पर रखा। इसे सटल लुक देने के लिए कमरबंद लगाया, जिससे उन्हें बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मिला।

अनंत और राधिका की इस रॉयल वेडिंग में काउल स्टाइल की दुपट्टा ड्रेपिंग सबसे ज्यादा नजर आई। खास बात यह है कि यह दुपट्टा स्टाइल हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। हालांकि इसमें आप कुछ बदलाव कर सकती हैं। अनंत-राधिका के एक वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने फूशिया पिंक कलर के लहंगे के साथ बांधनी के हैवी दुपट्टे को काउल स्टाइल में ड्रेप किया। इस स्टाइल की खासियत है कि इससे लहंगा और दुपट्टा दोनों पूरे नजर आते हैं।

साड़ी ड्रेप स्टाइल लहंगे के दुपट्टों को कैरी करने का सबसे आसान, अच्छा और खूबसूरत तरीका है। अगर आप अपने दुपट्टे को सेट करने में परेशानी महसूस करती हैं तो साड़ी ड्रेप आपके लिए बेस्ट है। नीता अंबानी ने भी अनंत और राधिका के गरबा सेलिब्रेशन के लिए इस स्टाइल को खूबसूरत लहंगे के साथ कैरी किया। इसमें ट्विस्ट जोड़ने के लिए नीता ने दुपट्टे के दूसरे छोर को अपने हाथ में बांधा।

जब आपको ये समझ नहीं आए कि आपको लहंगे पर दुपट्टा कैसे कैरी करना है और आप स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो वन साइड फ्री दुपट्टा ड्रेप स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। सारा अली खान ने हाल ही में इस दुपट्टा ड्रेपिंग को कैरी किया। आप बिना की परेशानी के इसे आसानी से अपना सकती हैं।

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। एक वेडिंग फंक्शन में श्लोका ने अपने खूबसूरत लहंगे के साथ गुजराती स्टाइल में दुपट्टा ड्रेप किया। यह ट्रेडिशनल पैटर्न हमेशा हर तरह के लहंगे पर अच्छा लगता है।

अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका मर्चेंट भी फैशन और स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वे हर फंक्शन में अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर रही हैं। एक फंक्शन में राधिका पीच कलर के लहंगे में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने वन साइड ओपन ड्रेप स्टाइल चुनीं। हालांकि इसे अलग लुक देने के लिए उन्होंने दुपट्टे के दूसरे साइड को अपने हाथ में कैप की तरह बांधा। राधिका का यह स्टाइल काफी डिफरेंट नजर आया।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा स्टाइलिश और कूल अंदाज में नजर आती हैं। एक फंक्शन में अनन्या ने पर्पल कलर के लहंगे के साथ फ्री स्टाइल में दुपट्टा कैरी किया। अगर आपके दुपट्टे का फैब्रिक पतला है तो आप भी यह आसान सी ड्रेपिंग स्टाइल अपना सकती हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...