ट्राई करेंगी ये वेडिंग हैक्स तो शादी बन जाएगी यादगार
आज हम कुछ खास वेडिंग हैक्स ले कर आए हैं, जिन्हें अपनाना आपके लिए बहुत आसान होगा। इनकी मदद से आप शादी अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगी।
Marriage Hacks: हर लड़की के जीवन में कुछ ऐसे खास मौके आते हैं, जब वो सबसे अच्छी और खूबसूरत दिखना चाहती है और इन मौकों में सबसे ज्यादा खास है शादी। इस दिन दुल्हन सबसे अलग दिखना चाहती है। कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से होने वाली दुल्हन को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और शादी के माहौल में समझ नहीं आता कि कैसे इन परेशानियों से आजादी मिलेगी।
ऐसे में आज हम कुछ खास वेडिंग हैक्स ले कर आए हैं, जिन्हें अपनाना आपके लिए बहुत आसान होगा। इनकी मदद से आप शादी अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगी।
यह भी देखे-साड़ी में अप टू डेट दिखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
Marriage Hacks: नमक का मैजिक

खाते पीते कई बार लहंगे पर कुछ गिर जाने से बहुत खराब दाग आ जाते हैं। लहंगा पूरे फंक्शन पहन कर रखने वाली ड्रेस है, ऐसे में दाग लगने से पूरे फंक्शन आप टेंशन में रहेंगी। अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारे पास आपके लिए एक बहुत ही कमाल की ट्रिक है। फटाफट से दाग हटाने के लिए, आपको बस इतना करना है कि उस दाग पर नमक लगा कर रगड़ दें, जिससे ये बिल्कुल हट जाएगा। ध्यान रखें की ऐसी ड्रेस में पानी बिल्कुल ना लगायें।
परफ्यूम जो टिके लम्बे समय तक

हम सब जानते हैं कि दुल्हन का लहंगा काफी भारी होता है। अब चाहे सर्दी हो या गर्मी, इतने भारी लहंगे में पसीना आना तो आम बात है। इसके लिए आपको चाहिए कि अच्छा-सा फ्रेश फ्रेग्नेंस वाला परफ्यूम यूज़ करें। पर बात यहां अटकती है कि इतनी देर तक परफ्यूम की खुशबू बनी रहे, ये जरूरी नहीं है। अब क्या करे? ये सोच कर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए भी हमारे पास एक मज़ेदार हैक है। आपको बस इतना करना है कि अपनी कलाई के प्लस पॉइंट पर हल्का सा वैसलीन अप्लाई करें। उसके बाद अपनी पसंद का कोई भी परफ्यूम लगा लें। अब देखे मैजिक, आपका ये परफ्यूम काफी लंबे समय तक टिका रहेगा ।
टी बैग्स करेंगे हेल्प

शादी से पहले घर में बहुत से रीति रिवाज होते हैं जिनमे व्यस्त रहने की वजह से नींद पूरी नहीं हो पाती है। जिस वजह से आंखों में सूजन आने लगती है। आपका पूरा लुक खराब हो जाता है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स फ्रिज में कुछ देर रखने हैं। उसके बाद उन्हें आंखों पर कुछ समय के लिए रखें। इस ट्रिक से आपकी आंखों की सूजन खत्म होगी और डार्क सर्कल्स को छुपाने में भी काफी हेल्प मिलेगी।
पिम्पल को कहें गुडबाय

साफ और बेदाग चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि किसी स्पेशल इवेंट में या अपने ही घर के किसी फंक्शन से ठीक पहले हमारे चेहरे पर दाने या पिंपल हो जाते हैं |.अब आपको इस बात से परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारे पास आपके लिए एक बहुत ही आसान ट्रिक है चेहरे को बेदाग़ बनाने का। इस बात को हमेशा ध्यान रखें की पिंपल को फोड़े नहीं, क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर दाग पड़ जाते हैं जिन्हें हटाना इतना आसान नहीं होता है। जब कभी आपके साथ ऐसा हो तो एक आइस क्यूब लें और पिंपल पर हल्के हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से पिंपल की सूजन कम हो जायेगी और वो काफी हद तक बैठ जाएगा।
