Wedding Hacks: शादी जिंदगी का एक अहम और यादगार हिस्सा होती है और हर कोई यह चाहता है कि उनकी शादी बहुत धूम-धाम से हो और शादी का हर पल यादगार हो। वही शादी को यादगार बनाने में सबसे अहम रोल डेकोरेशन निभाता है। अगर डेकोरेशन बेहद खूबसूरत हो परफेक्ट हो तो शादी का हर पल यादगार रहेगा और साथ ही फोटोज भी खूबसूरत आएंगी। आज के दौर में फोटोज और वीडियो का क्रेज और चलन बहुत बढ़ गया है।
हर कोई अपने प्यारे पलों को फोटोज के जरिए समेट कर रखना चाहते है। वहीं शादी के ऐसे खूबसूरत पलों को फोटोज समेट कर रखती है। इसी कड़ी में आज हम आपके कुछ DIY हैक्स बताएंगे, जो आपको अपनी शादी के पलों को यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगे। आज हम आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स शेयर करेंगे जिसे आप शादी में आसानी से बना सकते हैं। आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स बताएंगे जिसे आप अपने गेस्ट को भी देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते है। तो चलिए जानते है इन DIY हैक्स के बारे में:
Wedding Hacks: फ्लावर फ्रेम्स

आप अपनी शादी में फ्लॉवर फ्रेम लगा सकते हैं इससे डेकोरेशन भी सुंदर दिखेगा। साथ ही साथ फोटोज लेने के लिए भी एक अच्छा फ्रेम मिल जाएगा। यह आपकी यादगार पलों को और खास बनाएगा। इस फ्रेम को आप अलग-अलग फूलों से सजा सकते हैं या फिर आप एक ही रंग के फूल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अलग-अलग डिजाइंस के फ्रेम भी रख सकते हैं। आज की जनरेशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वही इस फ्रेम में फोटो खिंचवाने के बाद आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
फोटो डेकोरेशन

फोटो डेकोरेशन मेहंदी या हल्दी के फंक्शन के लिए परफेक्ट डेकोरेशन है। इस डेकोरेशन को आप लाइट और फोटोस से कवर कर सकते हैं। इन फोटोस में आप अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं और इसे सीरीज के बीच में सजा सकते हैं। इस डेकोरेशन से आप की आज की यादें तो यादगार बनेंगी ही साथ ही साथ आपकी कुछ खास पुरानी यादें भी ताजा होंगी। फोटो डेकोरेशन के साथ-साथ आप फूलों का बंच बनाकर बीच-बीच में टांग सकते हैं। आप इस फोटो के जरिए देख सकते हैं और इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
इमोजी फ्रेम्स

अगर आप भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं तो आपको इमोजी के बारे में पता ही होगा। वही आप अपने पलों को और यादगार बनाने के लिए कुछ इस तरह के फ्रेम्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फ्रेम्स की खासियत यह है कि यह आपकी आज के पलों को फोटो में संजोकर रखेगा जिसे आप भविष्य में याद कर अपने पलों को ताजा कर सकते हैं। इन फ्रेम्स में आप कई तरह की इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपको इमोजी नहीं रखना है तो आप कुछ प्यारे-प्यारे संदेश भी लिख सकते हैं।
थैंक्यू पैकिंग

इंडियन वेडिंग्स में अपने परिवार से ज्यादा रिश्तेदारों का ख्याल और उनकी जरूरतों का ख्याल रखा जाता है। वही रिश्तेदारों को स्पेशल फील करवाने के लिए आप इस तरह के थैंक्यू पैकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि यह आपको ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा और देने में बेहद खूबसूरत भी लगेगा। इसके अंदर आप कुछ स्पेशल गिफ्ट रख सकते हैं और बाहर एक थैंक्यू मैसेज भी दे सकते हैं। आप ऐसी पैकिंग का इस्तेमाल शादी के अलावा भी किसी छोटे-मोटे फंक्शन में कर सकते हैं।
क्यूट रिटर्न गिफ्ट्स

इंडियन वेडिंग्स का रिवाज है कि जो मेहमान आपकी शादी में आए और आपकी खुशी में शामिल हुए हैं उन्हें अपनी साइड से रिटर्न गिफ्ट देना अच्छा माना जाता है। वहीं अगर आपको मेहमानों के लिए कुछ गिफ्ट समझ में नहीं आ रहा है तो आप यह क्यूट आईडिया अपना सकते हैं। छोटे-छोटे डब्बों को आप इस तरह की पैकिंग देकर उन्हें क्यूट बना सकते हैं और उनके अंदर कुछ ड्राई फ्रूट्स या फिर बच्चों को देने के लिए चॉकलेट रख सकते हैं। रिटर्न गिफ्ट्स आपके रिश्तेदारों को भी बेहद खूबसूरत लगेंगे और स्पेशल फील कराएंगे। साथ ही अगर आप इसके ऊपर कुछ मैसेज भी लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं।
