pre wedding shoot
best moments pre wedding shoot

Pre Wedding Shoot – शादी जैसे खूबसूरत पलों को और भी यादगार और रोमांचक बनाने में आजकल प्री वेडिंग शूट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस बारे में वहाइट फ्रॉग  प्रोडक्शन के डायरेक्टर  कुनाल खन्ना का कहना है  किथीम बेस्ड वेडिंग के साथ अब प्री वेडिंग शूट्स का चलन भी जोरों पर है, जो कि शादी को और भी यादगार बना रहे हैं। प्री वेडिंग शूट में शादी से पहले कपल्स के कुछ रोमेंटिक और क्रिएटिव लुक्स शूट किए जाते हैं, जिसमें स्टिल फोटोग्राफी और वीडियो दोनों शामिल होते हैं। प्री वेडिंग शूट कपल्स के लिए अनोखा अनुभव रहता है, खासतौर पर अरेंज मैरिज वाले कपल्स के लिए। उस दौरान उन्हें पुराने प्रेमी जैसी फीलिंग आती है।

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह

 

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह

 

प्री वेडिंग शूट्स थीम
प्री वेडिंग शूट्स स्टूडियो के अलावा बीचेस, रिजॉर्ट, होटल, टैम्पल और हाईवे रोड आदि आउट डोर लोकेशन पर किये जाते हैं, जो कि काफी फिल्मी अंदाज में होते हैं और इसमें इसे कराने पर सेलिब्रिटी जैसा अहसास होता है। प्री वेडिंग शूट्स कपल्स के लिए काफी एडवेंचरस होता है। इनमें विभिन्न थीम्स होती हैं।

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह

 

कपल्स का डिफरेंट आउफिट्स में डांस करते हुए, हाथों में हाथ डालकर घूमते हुए, साइकल चलाते हुए, प्रपोज करते हुए, स्वीमिंग करते हुए और कैंडल लाइट डिनर करते हुए विभिन्न लुक्स क्लिक किए जाते हैं, जो कि काफी मेमोरेबल होते हैं।

यादगार पलों का संग्रह

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह

 

प्री वेडिंग शूट्स यादगार पलों का एक बेहतरीन संग्रह है। जो एक-दूसरे को और भी करीब लाता है। इसके अलावा ये शूट्स कई तरह से काम में आते हैं। इन मूमेंटस को शादी वाले दिन स्क्रीन पर चलाया जाता है।इसके अलावा आप अपनी शूट्स के फोटोज को कोलाज बनवाकर, फ्रेम करा कर कर वॉल पर डेकोरेशन के तौर पर लगा सकते हैं।

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह

 

डिफरेंट लुक्स

प्री वेडिंग शूट में आप सेलिब्रिटी लुक्स फॉलो कर अपने सपने पूरे कर सकते हैं। एक दिन 6 अलग- अलग आउटफिट के साथ शूटस होते हैं। सभी ड्रेसेज डिफरेंट थीम्स पर होती हैं, जैसे कि गाउन, बीच ड्रेस, डिफरेंट वेस्टर्न ड्रेस और ट्रैडिशनल ड्रेस आदि। इसी तरह लडक़ों के आउटफिट्स में भी विभिन्न ऑप्शन होते हैं।

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह

शादी को और भी यादगार और एडवेंचरस बनाने के लिए आजकल प्री वेडिंग शूट्स का चलन जोरों पर है। यह कपल्स के लिए काफी रोमांचभरा अनुभव होता है। यह शूट उन्हें किसी सेलिब्रिटी जैसा अहसास दिलाता है। जानिए क्या है यह प्री वेडिंग शूट।

कीमत

विभिन्न फोटोग्राफर और विभिन्न जगहों पर प्री वेडिंग शूट्स की अलग कीमत होती है। इसमें एक दिन की कैंडिड फोटोग्राफी का खर्च लगभग 75000 रुपये, सिनेमेटोग्राफी का लगभग 50000 रुपये और स्टूडियो फोटोग्राफी का लगभग 10,000 का खर्च तक आता है। जिसमें फोटोग्राफर, लोकेशन, ड्रेस, मेकअप, स्टाइलिस्ट, प्रॉप और कोरियोग्राफर सभी के चार्जेस शामिल होते हैं।

Pre Wedding Shoot
यादगार पलों का संग्रह