प्री वेडिंग शूट में ध्यान रखें इन जरूरी बातों का
प्री वेडिंग फोटोशूट कराते समय छोटी-छोटी बातों का खास तौर पर ध्यान रखना बहुत जरूरी हैI
Pre Wedding Shoot Mistakes: आजकल कपल्स के बीच प्री वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड काफी ज्यादा जोरों पर हैI हर कपल शादी से पहले अपने खूबसूरत पलों को यादगार बनाना पसंद करते हैं और वे इसके लिए कई तरह की तैयारियां भी करते हैं, अलग-अलग तरह से फोटो क्लिक करवाते हैं ताकि उनका प्री-वेडिंग शूट सबसे अलग और खूबसूरत नज़र आए और लोग उनका फोटोशूट देख कर तारीफ करते ना थकेंI इसी कारण उनसे फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसी गलतियाँ भी हो जाती हैं, जिसकी वजह से उनके बीच लड़ाईयां तो होती ही है, साथ ही मनमुटाव भी हो जाता हैI इसलिए यह बहुत जरुरी है कि प्री वेडिंग फोटोशूट कराते समय छोटी-छोटी बातों का खास तौर पर ध्यान रखना बहुत जरूरी हैI
Also read : दुल्हन और दूल्हा शादी के लिए इन 7 खूबसूरत वरमाला डिज़ाइन को करें सिलेक्ट: Varmala Designs
पार्टनर को असहज महसूस ना करवाएं

यह ठीक है कि आप दोनों की शादी होने वाली है, लेकिन आप फिर भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान पार्टनर की फीलिंग्स का पूरी तरह से ध्यान रखेंI कुछ भी ऐसा ना करें कि आपके कारण आपका पार्टनर असहज हो जाए और आपके बारे में कुछ गलत सोचने लगेI कुछ लोगों से अक्सर ये गलती हो जाती है कि वे फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसकी वजह से उनका पार्टनर फोटोशूट के दौरान असहज महसूस करने लगता है और इसके कारण उनके बीच लड़ाई भी हो जाती है, इसलिए आप ऐसी गलती करने से बचेंI
इंटिमेट फोटो क्लिक कराने का दबाव ना डालें

आजकल कपल्स प्री वेडिंग शूट में इंटिमेट फोटोशूट भी कराने लगे हैंI अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो इसके लिए लोकेशन पर अपने पार्टनर को फोटो क्लिक कराने का दबाव ना डालें, बल्कि इसके बारे में पहले से अपने पार्टनर से चर्चा करेंI पार्टनर के सहमत होने पर ही इस तरह का फोटो क्लिक कराएँI
पार्टनर को अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए फ़ोर्स ना करें
फोटोशूट के दौरान खूबसूरत दिखना जरूरी है, लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर के ऊपर प्रेशर डालें कि वह आपकी पसंद के कपड़े पहने या छोटे कपड़े पहनेI ऐसा करने के बजाए पार्टनर को जो पहनना है, उन्हें पहनने की आजादी दें और कोशिश करें कि वह जो भी पहने उनकी तारीफ जरूर करेंI ऐसा करने से आपकी पार्टनर को काफी अच्छा लगेगा और आपका रिश्ता भी मजबूत होगाI
दूसरे कपल के साथ तुलना करने से बचें

आजकल कपल सोशल मीडिया पर लोगों को देख कर सोचते हैं कि उनके बीच की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और वे एकदूसरे के साथ काफी खुश हैं और इसी को देख कर अपने रिलेशनशिप की तुलना उनसे करने लगते हैंI ऐसा करके वे अपने रिश्ते हो अच्छा नहीं बनाते हैं बल्कि वो तुलना करके अपने रिश्ते को और भी ज्यादा ख़राब करते हैंI कभी भी फोटोशूट के दौरान किसी दूसरे कपल के साथ खुद की तुलना ना करें कि उनका पार्टनर कितना रोमांटिक हैं और उनका कितना ज्यादा ध्यान रखता हैI
