Pre-Wedding Outfits
Pre-Wedding Outfits

Pre-Wedding Outfits: इन दिनों शादी के पहले प्री-वेडिंग शूट कराने का चलन काफी बढ़ गया है हर कोई चाहता है कि वह शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ कुछ पल बिता सकें और कुछ यादगार लम्हें सजा सकें. प्री-वेडिंग शूट कपल्स को एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका देता है जिससे वह एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकते हैं. प्री-वेडिंग शूट लोग किसी ना किसी डेस्टिनेशन पर करवाना उचित समझते हैं. इस शूट के लिए आपको आउटफिट का चुनाव भी करना होता है. एक ही आउटफिट में पूरा शूट नहीं किया जा सकता आपके पास कम से कम तीन या चार ड्रेसेज का कलेक्शन होना जरूरी है जिनमें आप फोटोशूट करवाएंगी.

अनारकली और दुपट्टा

 Pre-Wedding Outfits
Anarkali and Dupatta

शूट में ट्रेडिशनल लुक के लिए अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन होता है. अगर आपकी हाइट छोटी है तो अनारकली सूट ना पहने क्योंकि यह काफी लंबा होता है और इसकी वजह से छोटे कद वाले और भी छोटे दिख सकते हैं लेकिन हां बाकी सभी के लिए ये आउटफिट कमाल का रहता है. अनारकली सूट अगर आप प्री-वेडिंग शूट के लिए ले जा रहे हैं तो इसका दुपट्टा ले जाना ना भूलें. क्योंकि किसी भी प्री-वेडिंग शूट में दुपट्टे को एक खूबसूरत प्रॉप की तरह उपयोग किया जाता है. दुपट्टे सहित अनारकली सूट का पूरा लुक आपकी शूट को शानदार बना देगा.

फॉर्मल ब्लैक

Pre-Wedding Outfits
Formal Black Look

ब्लैक कलर का हर आउटफिट खूबसूरत ही लगता है. फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक ड्रेस या फिर इवनिंग गाउन का ऑप्शन बेस्ट रहेगा इसमें आपका फॉर्मल लुक खुलकर सामने आएगा आप चाहे तो दूसरे रंगों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं लेकिन ब्लैक कलर फोटो को अलग ही टेस्ट देता है.

पटियाला सलवार सूट

Pre-Wedding Outfits
Patiala Look

पटियाला एक तरह का पंजाबी सलवार सूट होता है जो पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इन्हें आप कभी भी पहन सकते हैं क्योंकि यह पहनने में कंफर्टेबल और हर मौसम के हिसाब से अनुकूल होते हैं. पटियाला सूट का फैशन कभी नहीं जाता इनके साथ खूबसूरत से इयररिंग्स पहनकर आप खुद को शानदार लुक दे सकती हैं.

साड़ी

Pre-Wedding Outfits
Indian Outfits

साड़ी एक ऐसा इंडियन आउटफिट है जो हर मौके पर खूबसूरत दिखाई पड़ता है. प्री-वेडिंग शूट हो शादी ब्याह या कोई अन्य पार्टी आप हर जगह साड़ी पहन सकती है. कुछ लोगों को लगता है कि साड़ी संभालना काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन आपको बता दें कि अगर फोटोशूट में आप साड़ी पहनेंगी तो कमाल के रिजल्ट सामने आएंगे. अगर आप बहुत ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती हैं तो सिंपल साड़ी का चुनाव कर सकती है. इससे आपको ट्रेडिशनल लुक तो मिलेगा ही आप मॉडर्न भी नजर आएंगी और आजकल मार्केट में तो कई तरह की फैशनेबल साड़ियां आसानी से मिल जाती है.

लहंगा

Pre-Wedding Outfits
Lehenga Look

साड़ी की तरह प्री वेडिंग शूट के लिए लहंगा भी बेस्ट ऑप्शन है. लहंगे के साथ वीडियो के लिए काफी अच्छे शॉट लिए जा सकते हैं. इसके अलावा लहंगा आपके पूरे लुक को ट्रेडिशनल टच देता है जिसमें फोटो काफी शानदार आते हैं. तो आप अपने फोटोशूट के लिए लहंगे का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ट्विनिंग

Pre-Wedding Outfits
Twinning Looks

प्री-वेडिंग शूट बेहतर बनाने का सबसे खास तरीका है अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग होना. आप दोनों एक जैसे कपड़े या कलर ट्राय कर सकते हैं. व्हाइट टीशर्ट ब्लू डेनिम का कॉन्बिनेशन बहुत ही शानदार नजर आता है. आप चाहें तो इसे पहन सकते हैं वही मार्केट में कस्टमाइज्ड टी-शर्ट के ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएंगे जिनमें आप कुछ खास तरह की चीजें प्रिंट करवा सकती हैं.

इस तरह के आउटफिट का चुनाव आप अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए कर सकती हैं. इनमें आपके फोटो बहुत ही अच्छे आएंगे और आप अपने पार्टनर के साथ जिंदगी भर की कुछ यादगार यादें इकट्ठा कर पाएंगी.

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment