प्री वेडिंग शूट की प्लानिंग है, तो इन इंडो वेस्टर्न आउटफिट को करें स्टाइल: Pre-Wedding Shoot Outfits
Pre-Wedding Shoot Outfits

अगर करवाना चाहते हैं प्री वेडिंग शूट तो इन इंडो वेस्टर्न आउटफिट को करें स्टाइल

अगर आप भी प्री वेडिंग शूट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई किया जा सकता है।

Pre-Wedding Shoot Outfits: आज के समय में प्री वेडिंग शूट शादी का एक अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि अक्सर लोग अपनी यादों को समेट कर रखना चाहते हैं और इसके लिए वह प्री वेडिंग शूट का सहारा लेते हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए अक्सर लोग अलग-अलग और अच्छे आउटफिट सर्च करते हैं। ऐसे में अगर आप भी प्री वेडिंग शूट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई किया जा सकता है।

यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है और उतना ही ज्यादा स्टाइलिश भी लगता है। इसी के साथ इस आउटफिट में फोटो भी बहुत खूबसूरत आती है, तो अगर आप प्री वेडिंग शूट करवाना चाहते हैं तो इस वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करें। इन सभी ड्रेस के जरिये अपने प्री वेडिंग शूट को यादगार बनाएं।

साड़ी ड्रेस आउटफिट

Pre-Wedding Shoot Outfits
Pre-Wedding Shoot Outfits-saree dress outfit

कई बार वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन आउटफिट का इस्तेमाल भी प्री वेडिंग शूट में किया जाता है। हालांकि यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत भी लगता है। इसके लिए कुछ लड़कियां सूट खरीदती हैं तो कुछ लड़कियां साड़ी भी खरीद लेती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो इंडो वेस्टर्न आउटफिट वियर कर सकते हैं। यह काफी ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश लुक देते हैं। इसमें आपको बहुत सारे डिजाइन के ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसी के साथ आप अपने पसंदीदा कलर भी खरीद सकते हैं। इन्हें वियर करना भी बहुत आसान होता है। इस ड्रेस के साथ सिंपल इयररिंग्स और न्यूड मेकअप किया जा सकता है। इससे एकदम परफेक्ट लुक नजर आता है।

मैक्सी ड्रेस विद फ्लटर स्लीव्स

maxi dress with flutter sleeves
maxi dress with flutter sleeves

अगर आप प्री वेडिंग शूट में गाउन जैसा आउटफिट पहनना चाहते हैं तो इसके लिए मैक्सी ड्रेस ट्राई की जा सकती है। इसमें आपको प्रिंटेड ऑप्शन भी मिल जाते हैं और प्लेन ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसमें आपको नेट की ड्रेस भी मिल जाती है। अगर आप चाहे तो शिफॉन कपड़े में भी इस ड्रेस को बनवा सकते हैं। बाजार में आपको इस तरह की ड्रेस 500 से लेकर 1000 रुपए तक आराम से मिल जाती है। यह प्री वेडिंग शूट में पहनने के लिए काफी स्टाइलिश लगती है। इसके साथ आप लोंग चैन इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। यह दिखने में काफी खूबसूरत लगता है।

स्कर्ट की कोटी आउटफिट

skirt with koti outfit
Pre-Wedding Shoot Outfits-skirt with koti outfit

हर कोई यही चाहता है कि वह अपने प्री वेडिंग शूट में सबसे अलग नजर आए। इसके लिए सभी लोग अलग-अलग तरह के आउटफिट स्टाइल करना पसंद करते हैं। आप भी इसके लिए स्कर्ट कोटी ट्राई कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है और कुछ अलग भी दिखाई देता है। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ झुमका इयररिंग्स और कर्ल हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लगते हैं।

इस तरीके के आउटफिट प्री वेडिंग शूट में पहना जा सकते हैं। इससे आपकी फोटो काफी अच्छी आएगी और खूबसूरत लगेगी। अगर आप भी प्री वेडिंग शूट पर जा रहे हैं तो एक बार में ड्रेस को जरूर ट्राई करें और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाए।