प्री-वेडिंग शूट को बनाना है यादगार, तो इन रोमांटिक जगह पर कराएं शूट: Pre wedding shoot
Pre wedding shoot

प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए कहां जाएं?

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है कि वो कौन सी खास लोकेशन है, जहां आप रोमेंटिक प्री वेडिंग फोटो शूट करके इन्हें बना सकते है मेमोरेबल।

Pre wedding shoot: शादी को लेकर हर लड़के और लड़की के कई सपने होते है। फिर चाहे वो शादी से पहले की तैयारियों को लेकर हो या फिर शादी होने तक के रस्मों-रिवाजों तक सब कुछ हर कोई स्पेशल प्लॉन करना चाहता है। बात करें प्री वेडिंग फोटो शूट की तो आजकल इसका बहुत ट्रेड है। खूबसूरत लोकेशन पर स्टाइलिश फोटो शूट कराने का ड्रीम हर कपल देखता है। लेकिन कभी लोकेशन का कन्फ्यूजन तो कभी हाई बजट के चलते एक अच्छा प्री-वेडिंग फोटो शूट कराने में थोड़ी मुश्किल आती है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है कि वो कौन सी खास लोकेशन है, जहां आप रोमेंटिक प्री वेडिंग फोटो शूट करके इन्हें बना सकते है मेमोरेबल।

Pre wedding shoot: आगरा

Pre wedding shoot Location
Pre Wedding Shoot in Agra

प्री-वेडिंग शूट के लिए आगरा से बेस्ट और रोमांटिक जगह और कोई नहीं हो सकती। आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में ताजमहल आता है। ताजमहल लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है। आगरा में ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सिकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं।

वाराणसी

Pre wedding shoot Memory
Pre Wedding in Varanasi

उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी फोटो शूट के लिए एक बेहतरीन जगह है। आप यहां खूबसूरत घाट पर फोटोशूट करा सकते हैं। बहुत से फिल्मी सितारे भी यहां फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं, तो यह जगह भी प्री वेडिंग शूट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

जयपुर

Pre wedding shoot Ideas
Jaipur

जयपुर पिंक सिटी के नाम से मशहूर एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। जयपुर प्री वेडिंग शूट के लिए भारत में एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको फोटोशूट के लिए किले, महल, शानदार रिजॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बॉलीवुड सांग पर एक मस्त प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर जगहों पर भी शूट के लिए जा सकते हैं। हवा महल से लेकर सिटी पैलेस तक, बेहद खूबसूरत है पिंक सिटी, यहां घूमने के लिए और भी हैं कई खूबसूरत जगह।

गोवा

भारत में प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट जगह है। यहां आपको कई मशहूर पर्यटन और दर्शनीय स्थल देखने को मिल जाएंगे। इन जगहों पर आप शानदार प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। गोवा एक से एक रिजॉर्ट्स, बीच और ऐतिहासिक स्थलों से भरा पड़ा है, यहां आप अपनी थीम के मुताबिक फोटो शूट कर सकते हैं।

केरल

Pre wedding shoot in Kerala
Kerala

केरल भारत में हनीमून के लिए बेहतरीन जगह होने के साथ-साथ प्री वेडिंग के लिए भी एक बेस्ट लोकेशन है। यहां के बीच, नारियल के पेड़, खूबसूरत झरने, रिजॉर्ट्स, चाय के बागान हैं, जो आपके प्री वेडिंग फोटो शूट में चार चांद लगा देंगे।

मनाली

Pre wedding shoot Tips
Manali

मनाली न सिर्फ भारत का खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है, बल्कि प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी शानदार जगह है। मनाली हिमालय की पहाड़ियों से ढका हुआ है। अगर आप मनाली में प्री वेडिंग शूट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, यहां पारंपरिक पत्थर की इमारतें, सेब के बाग और अन्य खूबसूरत जगह हैं, जहां आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं।

आप इस जगह पर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हों को कैद कर सकते हैं।

सोनमर्ग

आप प्री वेडिंग शूट के लिए सोनमर्ग भी जा सकते हैं. ये जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है. आप यहां खूबसूरत फोटोशूट करा सकते हैं. हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए जाते हैं.

दिल्ली

दिल्ली के फेमस स्मारक में शामिल हुमायूं का मकबरा प्री-वेडिंग शूट के लिए एक बेहतरीन जगह है। शादी के सीजन में आपको यहां कई कपल्स मिल जाएंगे जो फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं। अगर आप होने वाले जीवन साथी के साथ मुग़ल कालीन बैकग्राउंड देना चाहते हैं फिर आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। यहां आप डिफरेंट-डिफरेंट एंगल से खूबसूरत तस्वीर ले सकते हैं। यहां मौजूद बागवानी में भी फोटोशूट करा सकते हैं।

फोटोशूट के लिए चार्ज:- वैसे तो हुमायूं का मकबरा घूमने के लिए 30 रुपये का टिकट लगता है। लेकिन यहां फोटोशूट के लिए लगभग 200-300 रुपये चार्ज देने होते हैं।

लाल किला

दिल्ली के सबसे फेमस फोर्ट में शामिल लाल किला प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी फेमस है। यहां देश के लगभग हर कोने से कपल्स फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं। लाल किला परिसर के अंदर आप दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास जैसे इमारत के सामने तस्वीरें ले सकते हैं। लाहौरी गेट और दिल्ली गेट के सामने भी प्री-वेडिंग की तस्वीरें बेस्ट आती हैं।

ग्वालियर

Pre wedding shooting
Gwalior

मध्य प्रदेश का ग्वालियर एक ऐसी जगह है जो अपने राजसी ठाठ बाट के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के लिए साल भर पर्यटकों का मेला लगा रहता है। इसके अलावा प्री वेडिंग शूट कराने के लिए भी कपल यहां पर पहुंचते है। यहां मौजूद किला, तानसेन का मकबरा और जय विलास पैलेस शूट के लिए बेहतरीन जगह है। हालांकि ग्वालियर किला और जय विलास पैलेस पर शूट के लिए अनुमति अनिवार्य है।

ओरछा

Orchha Pre Wedding
Orchha Pre Wedding

मध्य प्रदेश में आप अगर ऐसी जगह की तलाश में है जहां नदी, ऐतिहासिक महल, फोर्ट और मंदिर आदि सब कुछ एक ही स्थान पर मिल जाए तो फिर प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए आपको ओरछा पहुंचना चाहिए। यहां आप ओरछा फोर्ट, शीश महल में और आसपास की जगहों पर फोटोशूट करावा सकते हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध बेतवा नदी के किनारे भी फोटोशूट कर सकते हैं। ओरछा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक खूबसूरत जगह हो सकती है।

तो यह थी देश भर की कुछ खास रोमेंटिक जगह जहां आप अपने प्री वेडिंग शूट को बना सकते है और भी मेमोरेबल और शानदार। साथ ही अगर आपका बजट कम है, तो उसके लिए भी अच्छे विकल्प हैं।