Shirt dress Style – कुछ ही दिन पहले मेगन मार्क्ले ने शर्ट ड्रेस क्या पहनी, सबकी नजरें उन पर ही थीं। रेड और पिंक कलर कॉम्बिनेशन की यह पॉपी प्रिंट शर्ट ड्रेस बहुत प्यारी दिख रही थी। अभी कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने भी पिंक कलर की शर्ट ड्रेस पहन कर सबको फोटो क्लिक करने के मौका दे दिया था। शर्ट ड्रेस अब इन गर्मियों में ट्रेंड में वापस लौट आई है। देखा जाए तो इस तेज पसीने वाली गर्मी में शर्ट ड्रेस बहुत राहत पहुंचाती है, स्मार्ट जो दिखती है, वह तो है ही!
मेगन की शर्ट ड्रेस
View this post on Instagram
मेगन ने इस शर्ट ड्रेस को पहनकर ग्लोबल सिटिजंस वैक्स लाइव: ड कॉन्सर्ट टू रियूनाइट ड वर्ल्ड में वर्चुअल अपीयरेंस का हिस्सा बनी थीं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने प्रिंसेज डायना की कार्टियर टैंक वॉच भी पहनी थी। कार्टियर लव ब्रेसलेट, गोल्ड जेनिफ़र मेयेर मिनी बेजेल टेनिस ब्रेसलेट, लाइट इयर रिंग, वीमेन पावर चार्म स्लीक नेकलेस और खुले बाल उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहे थे।
करीना की शर्ट ड्रेस
View this post on Instagram
सिर्फ मेगन ही नहीं, हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी शर्ट ड्रेस पहनी थी, जो साटिन फैब्रिक में स्ट्राइप्ड लुक वाली थी। इसके साथ उन्होंने मल्टी कलर सैंडल पहनी थी। हाल ही में दूसरे बेटे को जन्म देने वाली करीना ने अपने बाल पोनीटेल में बांध रखे थे। इसी ड्रेस में करीना एक एक विज्ञापन भी शूट किया, जिसमें उनके बाल खुले थे और उन्होंने एक स्लीक सी इयररिंग पहनी थी. एक अन्य फोटो में करीना ने फ्लोरल प्रिंट में पेस्टल कलर की शर्ट ड्रेस पहनी है। इसमें उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। इसके साथ करीना ने मैचिंग कलर में प्लेन सैंडल पहन था।
क्यों हिट है शर्ट ड्रेस
शर्ट ड्रेस कई स्टाइल में लुक में आती है। जरूरत है उस स्टाइल को ढूंढने की, जो आपको सूट करती हो। शर्ट ड्रेस इसलिए पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि ये बहुत कम्फर्टेबल होते हैं और चिक लुक देते हैं। आप इन्हें किसी भी समय और मौके पर पहन सकती हैं।
कैसे स्टाइल करें शर्ट ड्रेस

शर्ट ड्रेस को स्नीकर्स के साथ स्टाइल करके पहना जा सकता है। यह हील्स की बजाय ज्यादा स्मार्ट और कम्फर्टेबल लुक देता है।
आप इसे इयर रिंग्स और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पहनकर इसके चिक लुक को इन्हैंस कर सकती हैं।
शर्ट ड्रेस के साथ अपने बालों को ओपन सॉफ्ट वेव लुक दें या फिर पोनीटेल बना लें। खुले सीधे बाल शर्ट ड्रेस के साथ ज्यादा जमते नहीं है। आप चाहें तो कलरफुल क्लिप्स लगाकर भी अपनी शर्ट ड्रेस को चिक लुक दे सकती हैं।
शर्ट ड्रेस अगर मोनोटोन लुक में हों तो ज्यादा स्मार्ट दिखते हैं। यानी कि आपकी शर्ट ड्रेस पर ऊपर से नीचे तक एक जैसे ही रंग होने चाहिए।
आप शर्ट ड्रेस के साथ स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं। यह आपको कूल लुक देता है।
ये भी पढ़ें –
ऐसे करें स्मार्ट प्रेगनेंसी ड्रेसिंग, बता रही हैं लिज़ा हेडन
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
