OTT Bold Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म आजकल दर्शकों का पसंदीदा मनोरंजन का जरिया बन चुका है। इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कटेंट में कॉमेडी, हॉरर, रोमांस, ड्रामा, फैमिली यहां तक की बोल्ड कंटेट भरपूर है। ये प्लेटफॉर्म उन लोगों को खूब भाता है जिन्हें अलग अलग कंटेंट देखना भाता है। उन लोगों के लिए तो ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा है जिनको बोल्ड कंटेंट देखने में इंट्रेस्ट है। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज की बड़ी संख्या में रिलीज होती रही हैं, जिनमें बहुत सारी बोल्ड कंटेंट पर बेस्ड हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, एम एक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को बेहद बोल्ड सीरीज और मूवीज अवेलेबल हैं। जिन दर्शकों को बोल्ड कंटेंट देखना बहुत पसंद आता है, उनके लिए हम ओटीटी पर मौजूद ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बेहद बोल्ड हैं। इन सीरीज में ऐसे कई बोल्ड कंटेंट भर भर कर परोसा गया है। इन सीरीज को परिवार के साथ देखने की भूल भी न करें।
OTT Bold Series: द लस्ट स्टोरीज

द लस्ट स्टोरीज में इंडस्ट्री के बडे बडे सितारे आपको देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में उन्होंने उत्तेजित सीन्स और सेक्सुअल डिजायर से भरी कहानियों में काम किया है। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, दिव्या दत्ता, नेहा धूपिया जैसे कई कलाकार इस फिल्म में हैं। इसमें 4 अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया है, ये सभी कहानियां कामोत्तेजक करने वाली हैं। ऐसे में इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने की भूल न करें।
बेकाबू

टीवी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एकता कपूर ने ओटीटी पर भी अपने पांव जमा रखे हैं। इनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर बोल्ड सीरीज और मूवीज की भरमार है। आल्ट बालाजी पर रिलीज हुई ‘बेकाबू’ सीरीज में बोल्ड सीन्स की कमी नहीं है। इस सीरीज में मधुस्नेहा उपाध्याय, राजीव सिद्दार्थ, प्रिया बनर्जी, जितेंद्र हीरावत और आनंदिता सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह सीरीज बोल्ड और उत्तेजक सीन्स की वजह से चर्चा में भी रही है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोत को एकता कपूर ने इसके अगले सीजन के लिए चुना है।
चरित्रहीन

शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की रचनाओं पर आधारित ‘चरित्रहीन’ सीरीज में बोल्ड कंटेंट कर भरमार है। इस सीरीज में कामुकता और बोल्ड कंटेंट को परोसा गया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर और होइचोई जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। चरित्रहीन में नैना गांगुली, सौमेंद्रा भट्टाचार्य ,सौरव दास, और स्वास्तिका मुर्खजी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
गंदी बात

इस सीरीज के नाम और पोस्टर दोनों ही इसके बोल्ड कंटेट के बारे में बताते हैं। इस सीरीज के अब तक कई सीज्न्स आ चुके हैं। इस सीरीज के हर सीजन में बोल्ड कंटेंट और कामोतेजक सीन्स को परोसा गया है। इस सीरीज के कंटेंट को देख आपके दिलों की धडकने बढ जाएंगी। इस सीरीज को परिवार के साथ देखने से बचें। आल्ट बालाजी की यह सीरीज आप आल्ट बालाजी के अलावा जी5 और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
वर्जिन भास्कर

‘वर्जिन भास्कर’ युवाओं की कल्पना और उस कल्पना में सैक्सुअल डिजायर पर आधारित सीरीज है। यह सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखने को मिल सकती है। इसकी कहानी एक कुंवारे लड़के के इर्द-गिर्द रची गई है। ये लड़का इरोटिक आर्टिकल्स लिखता है। इस सीरीज में गर्लफ्रेंड के साथ उसकी केमिस्ट्री और बोल्ड सीन्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यह सीरीज आप ऑल्ट बालाजी पर भी देख सकते हैं।
एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड

ये आल्ट बालाजी की एक बेहद बोल्ड वेब सीरीज है। इस सीरीज में रित्विक धनंजानी, शांतनु माहेश्वरी जैसे स्टार्स हैं, बेहद बोल्ड सीन्स करते नजर आएं है। इस शो में आपको लव, लस्ट और रोमांस खूब देखने को मिलेगा।
चरम सुख

‘चरम सुख’ उल्लू एप पर मौजुद वेब सीरीज में से एक बेहद पॉपुलर सीरीज है। इस सीरीज में बोल्ड कंटेंट को भर भरकर दिखाया गया है। इस सीरीज के अभी तक तीन सीजन आए हैं। बोल्ड कंटेंट दिखाने के साथ-साथ इसके हर एपिसोड में डत्ेजित करने वाले दृश्यों को भी परोसा गया है।
रागिनी एमएमएस 2

एकता कपूर की बालाजी फिल्म्स की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में अभिनेत्री सनी लियोनी नजर आई थीं। फिल्म में सनी लियोनी ने अपनी बोल्ड अदाओं और बेहद बोल्ड सीन्स ने सभी को हैरान कर दिया था। सनी की कामक अदाओं दर्शकों को बेहद भाई थीं। हालांकि फिल्म में हॉरर कंटेंट भी शानदार है। सनी लियोनी की कामुक अदाओं से भरपूर दस फिल्म को नेटफ्लिक्स और जी5 पर देख सकते हैं।
