वेडिंग प्लानर सी परफेक्ट तैयारी में मदद करेंगे ये मज़ेदार हैक्स
वेडिंग प्लानर्स के पास कई तरह के प्लान्स होते हैं जो बहुत ही अट्रैक्टिव होते हैं, ऐसे प्लान्स देख कर हमारे मन में आता है जब इतना खर्च कर ही रहे है तो थोड़ा और सही, बस यहीं हम गलती कर बैठते हैं
Wedding Hacks: शादियों में आजकल एक नया चलन है वेडिंग प्लानर से सारा काम करवाने का, जिसमें आपका काम होगा सिर्फ पैसा खर्च करना। वेडिंग प्लानर्स के पास कई तरह के प्लान्स होते हैं जो बहुत ही अट्रैक्टिव होते हैं, ऐसे प्लान्स देख कर हमारे मन में आता है जब इतना खर्च कर ही रहे है तो थोड़ा और सही, बस यहीं हम गलती कर बैठते हैं, और शादी निपट जाने के बाद हमारे बजट के बाहर खर्च हो जाने की वजह से सिर पकड़ कर बैठ जाते है।
आइये जानते हैं ऐसी कुछ टिप्स के बारे में जिन पर ध्यान देने के बाद आपको वेडिंग प्लानर की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।
Also read : शादियों में बुजुर्गो की देखभाल कैसे करें
समय का रखें ख्याल

शादी तय होने से लेकर फाइनल डेट तक कम से कम 6 महीने का गैप रखें, इस तरह शादी का वेन्यू बुक करने वाला सबसे मोटा खर्चा काफी बच जाएगा, जितने ज्यादा दिन पहले बुकिंग होगी उतना कम पैसा आपको वेन्यू पर लगाना होगा, आने वाले मेहमान भी अपना रिजर्वेशन समय पर करवा सकेंगे।
साथी हाथ बढ़ाना

घर के लोगों में काम बांट दें इस तरह सबको अपना अपना काम पता होगा, किसी तरह की गड़बड़ नहीं होगी, समय की बचत के साथ काम भी अच्छी तरह पूरा हो पायेगा। समय रहते एक काम पूरा हो जाने पर और दूसरे कामों में सब मिल कर हाथ बटा सकेंगे।
इस पर भी करें गौर

शादी की मोटी मोटी चीज़ों के साथ साथ छोटी छोटी चीज़ों की भी एक चेकलिस्ट बना कर रखें, जैसे जैसे काम होता जाए उन कामों के आगे हरे रंग से निशान बना दें, इस तरह चीज़ें धीरे धीरे आराम से पूरी होती जाएंगी।
थोड़ा डिजिटल बनें

अपने मोबाइल पर बड़े से छोटे कामों का ग्रुप बना लें, हर ग्रुप का एडमिन अलग अलग व्यक्ति को बनाएं। हर इंसान की अपनी अपनी खासियत होती है, सबकी खासियत के हिसाब से ग्रुप बना कर उन्हें काम बांट दें।
ना भूलें इन्हें

अपने शहर के लोकल मार्केट का अंदाजा सबको होता है, कौन सी चीज़ कहां और किस दाम में मिलेगी इसका सही अन्दाज़ा होने पर आपके लिए छोटी मोटी चीज़ों की खरीददारी करना बहुत आसान होगा। सही समय देख कर अपनी खरीददारी निपटा लें।
मास्टर जी से ना टूटे संपर्क

मास्टर जी यानी की आपके टेलर, शादियों में इनकी भूमिका बहुत मायने रखती है। मास्टर जी से आप सालों से कपडे सिलवाती आ रहीं हैं इसलिए उनको आपकी फीटिंग की ड्रेस बनाने में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। समय रहते उन्हें शादी की तारीख जरूर बता दें और कुछ समय पहले ही सब सिलवा लें और उन्हें एक बार चेक करना ना भूलें।
सबसे पहले करे इनकी खरीददारी

बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं जिनके ख़राब होने की कोई उम्मीद ही नहीं जैसे, सजावट का सामान, शगुन के लिफ़ाफ़े, वेलकम ब्रोच, आर्टिफिशियल फ्लावर, हल्दी मेहंदी फ्लोरल ज्वेलरी, टॉवल सेट आदि, सब संभा कर एक जगह रख दें।
अब जरा एक नज़र इन सभी कामों पर डालिये, देखिये थोड़ी सी समझदारी के साथ आपका वेडिंग प्लानर का खर्चा काफी हद तक कम हो जाएगा।
