घर में है शादी, तो इन आसान तरीकों से करें होम डेकोरेशन: Wedding Decoration Idea
Wedding Decoration Idea Credit: istock

Dubai Wedding: समुद्र का किनारा हो, व्‍हाइट लिलि से सजा हुआ शामियाना और सीशोर की आवाज…क्‍या आप भी ऐसी शादी का सपना देख रहे हैं, जो मैजिकल लगे। यदि हां, तो आप समुद्र के किनारे डेस्टिनेशन वेडिंग प्‍लान कर सकते हैं। आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी ट्रेंड है। इसमें लोग अपनी पसंद की जगहों पर शाही शादी करते हैं। आमतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग में चुनिंदा लोगों को शामिल किया जाता है ताकि उन्‍हें बेस्‍ट सुविधाएं और सर्विस दे सकें। यदि आपके पास शादी में खर्च करने के लिए आकर्षक बजट है और अपने खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप दु‍बई का चुनाव कर सकते हैं।

दुबई में न केवल बेस्‍ट वेन्‍यू प्‍लेस मिल जाती हैं बल्कि मेहमानों के एंटरटेनमेंट और रहने के लिए आलीशान होटल्स, डीजे, म्‍यूजिक और पूल पार्टी का भी अरेंजमेंट आसानी से किया जा सकता है। हालां‍कि डेस्टिनेशन वेडिंग करना आसान नहीं है लेकिन सही जानकारी हो तो शादी के हर फंक्‍शन को यादगार बनाया जा सकता है। शादी की प्‍लानिंग करने में ह‍म आपकी मदद कर सकते हैं जिससे आप अपने बजट और पसंद के अनुसान वेडिंग प्‍लान कर सकते हैं।

Dubai Wedding:मेहमानों के लिए आलीशान एकोमोडेशन 

Dubai Wedding
Beach wedding, ceremony with romantic decor and luxury

दुबई में शादी के जश्‍न के लिए बेस्‍ट एकोमोडेशन हैं, जिसमें बुर्ज खलीफा, दुबई फ्रेम, म्‍यूजियम ऑफ द फ्यूचर और ऐन दुबई के साथ-साथ लक्‍जरी होटलों और रिसॉर्ट्स का एक भव्‍य पोर्टफोलियो शामिल है। इसके अलावा, वहां आपको सोशल इवेंट के लिए भी यू‍नीक वेन्‍यू मिल जाएंगे। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अक्‍सर लोग रेतीला समुद्र बीच, गार्डन, शानदार माउंटेन और रेत के टीले का चुनाव करते हैं।

दुबई पहुंचना है आसान

Dubai Wedding Tips
Dubai Wedding Tips

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुबई एक आदर्श स्‍थान है। भारत से इसकी दूरी कम है और ढाई से तीन घंटे का समय यहां पहुंचने में लगता है। हवाई जहाज का किराया भी कम है। वीजा मिलने में भी ज्‍यादा परेशानी नहीं होती क्‍योंकि यहां वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है। दुबई में भारत, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश आदि एशियन देशों के बहुत से नागरिक रहते हैं, इसलिए यहां बोली की भी दिक्‍कत नहीं होती है।

मिल जाते हैं बेस्‍ट प्‍लानर

Dubai Wedding Plan
Wedding Planer in Dubai

शादी के लिए एक बार लोकेशन फाइनल होने के बाद जरूरत होती है वेडिंग प्‍लानर की। जैसा कि आप जानते ही हैं कि दुबई वेडिंग हब है तो वहां बेस्‍ट वेडिंग प्‍लानर आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि वेडिंग प्‍लानर काफी अमाउंट लेते हैं आपके खास जश्‍न को यादगार बनाने का लेकिन आप अपनी बजट के अनुसार चीजों को कम या ज्‍यादा भी कर सकते हैं। दूसरे देश में को-‍ऑर्डिनेटर और प्‍लानर के होने से चीजों को मैनेज करना आसान हो जाता है।

यह भी देखें-होलिका दहन में ऐसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

लोकल रिचुअल्‍स को करें शामिल

Dubai Wedding Rituals
Dubai Wedding Rituals

वैसे तो हर कोई अपने समाज और कस्‍टम के अनुसार शादी करता है लेकिन शादी को और अधिक आकर्षक और यादगार बनाने के लिए अन्‍य देश की लोकल रिचुअल्‍स को भी शामिल किया जा सकता है। शादी में दुबई के ट्रेडिशनल व्‍यंजन, डेकोरेशन और रीति-रिवाजों का लुत्‍फ उठाया जा सकता है। जो शादी के फंक्‍शंन में चार-चांद लगा सकते हैं। हमारा सुझाव है कि शादी का मेन्‍यू डिसाइड करने से पहले एक बार वेन्‍यू के लोकल व्‍यंजनों का स्‍वाद जरूर चख लें, ता‍कि शादी के दिन किसी बड़ी परेशानी का सामना करने से बचा जा सके।

दुबई में शादी के लिए बेस्‍ट सीजन

Destination Wedding
Best Season in Dubai

दुबई शादी के बंधन में बंधने के लिए बेहद लोकप्रिय है। दुबई में शादी करने के लिए साल का सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर से मार्च तक होता है, जब दिन में हल्‍की धूप और शाम सुहावनी होती है। जून से लेकर सितंबर तक यहां तापमान 45 डिग्री से अधिक होता है और शाम भी गर्म रहती हैं। वेडिंग फंक्‍शंस प्‍लान करने से पहले मौसम की सही जानकारी होना भी जरूरी है। कई बार अधिक गर्मी की वजह से ओपन वेन्‍यू परेशानी का कारण बन सकते हैं। यदि गर्मी के दिनों में शादी का प्‍लान है तो हॉल या किसी रिसॉट का चुनाव अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।