इन कलाकारों को मिला दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड: Dadasaheb Phalke Award 2023
Dadasaheb Phalke Award 2023

Dadasaheb Phalke Award 2023: आम लोग अधिकतर पुरस्कारों के बारे में भले ही ना जानते हो लेकिन दादा साहेब फाल्के एक ऐसा पुरस्कार है जिसके बारे में सभी को पता है कि यह बहुत ही प्रतिष्ठित सम्मान है। भारत में सिनेमा के क्षेत्र में इससे बड़ा अवॉर्ड कोई भी नहीं है। कुछ प्राइवेट संस्थानों ने भी इस नाम के साथ पुरस्कार देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। हाल ही में बॉलीवुड के कुछ कलाकारों को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आज हम आपको इसी की जानकारी देते हैं।

Dadasaheb Phalke Award 2023:क्या है दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड

2023 में जिस अवार्ड फंक्शन की हर जगह चर्चा हो रही है उसकी बात करें तो इस फाउंडेशन की स्थापना 2012 में की गई है और 2016 में यह इस्टेबलिश हुआ है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक यह भारत का एकमात्र इंडिपेंडेंट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है। 2020 और 2023 में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिले शुभकामना संदेश भी यहां पर नजर आ रहे हैं। इसके फाउंडर अनिल मिश्रा और सीईओ अभिषेक मिश्रा है। हालांकि, इन दोनों के बारे में कोई भी जानकारी वेबसाइट पर नहीं दी गई है।

यह भी देखे-होली से पहले इन 8 दिनों में क्या करें और क्या न करें

किस कैटेगरी में दिया जाता है अवॉर्ड

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है। इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट प्रोमिसिंग एक्टर, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल और फीमेल, बेस्ट टीवी सीरीज, मोस्ट फेवरेट टीवी एक्टर, मोस्ट फेवरेट जोड़ी इन टीवी सीरीज, बेस्ट टीवी एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर इन टीवी सीरीज, बेस्ट रियलिटी शो, बेस्ट एंकर, बेस्ट डिजिटल फिल्म, मोस्ट फैशनेबल बिग बॉस कंटेस्टेंट, डेकेड स्टार और बेस्ट पैपराजी जैसे अवॉर्ड भी दिए जाते हैं।

2023 में इन्हें मिला अवॉर्ड

साल 2023 में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से कई लोगों को सम्मानित किया गया है। द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड, रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस, अनुपम खेर को बेस्ट वर्सेटाइल एक्टर और रेखा को फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। आर बाल्की बेस्ट डायरेक्टर, मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर अवॉर्ड ऋषभ शेट्टी, बेस्ट एक्टर इन सर्पोटिंग रोल मनीष पॉल, बेस्ट वेब सीरिया रुद्र, बेस्ट एक्टर क्रिटिक वरुण धवन, फिल्म ऑफ द ईयर आरआरआर, टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर अनुपमा, बेस्ट मेल सिंगर सचेत टंडन रहे हैं। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश, नीति मोहन समेत अन्य सितारों को भी इस सम्मान से नवाजा गया है।

साल 2020 में किसे मिला था सम्मान

साल 2020 में भी दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। इस दौरान रितिक रोशन को बेस्ट एक्टर, विकास बहल की फिल्म सुपर 30 को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया था। किच्चा सुदीप इस समय मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर का खिताब जीते थे और बेस्ट टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बनी थी। इसके अलावा रश्मि देसाई मलाइका अरोड़ा दीया मिर्जा समेत कई सितारे इस फेस्टिवल में शामिल हुए थे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...