दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में शाहरुख ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड: DPIFF Awards 2024
DPIFF Awards 2024

DPIFF Awards 2024: अपने काम के लिए अवॉर्ड मिलना हर किसी के लिए गर्व की बात है। वहीं सेलिब्रेटीज के लिए भी यह उनके काम की हौसलाअफजाई होती है। बीती रात सितारों से भरी ऐसी एक अवॉर्ड सेरेमनी दादा साहब फाल्के इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन हुआ। इसमें शाहरुख को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं नयनतारा को भी इसी मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा बॉबी देओल को एनिमल में अपने नेगेटिव किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा संदीप रेड्‌डी वांगा को एनिमल मूवी के लिए बेस्ट प्रोडूसर का अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड समारोह ताज लेंड्स एड में आयोजित किया गया। इसमें रणबीर कपूर, करीना कपूर, शाहिद कपूर, बॉबी देवल जैसे सितारों ने शिरकत की। यह इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Read Also: डॉन 3 में कियारा आडवाणी की रणवीर संग बनेगी जोड़ी, निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का किरदार: Don 3 Female Cast

यह अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड नहीं

बहुत लोग इस समय असमंजस में हैं लेकिन आपको बता दें कि यह दादा साहब फाल्के अवॉर्ड नहीं हैं। यह दादा साहब फाल्के इंटनेशनल फिल्म फेस्टविल अवॉर्ड है। आपको बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन, फिल्म महोत्सव निदेशालय कीओर से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रस्तुत किया जाता है। यह पुरस्कार 1969 से शुरु किया गया था। पिछले बार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार वहीदा रहमान को मिला था। पिछली बार इसके नाम को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति आई थी। हालांकि कोई भी अवॉर्ड कम नहीं होता लेकिन यह वो अवॉर्ड नहीं है जो कि दादा साहेब फाल्के की स्मृति में दिया जाता है। इसका पहला पुरस्कार देविका रानी को सिनेमा में अपने अभूतपूर्व काम के लिए मिला था।

शाहिद ने किया करीना को इग्नाेर

कभी लव बर्ड्स के नाम से मशहूर शाहिद और करीना ने बहुत समय पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे। हालांकि अब दोनों ही अपने-अपने जीवन और जीवनसाथी के साथ खुश हैं लेकिन वो अक्सर एक दूसरे के साथ पब्लिक प्लेस में एक दूरी बनाते नजर आते हैं। शाहिद और करीना दोनों इस अवॉर्ड समारोह में थे लेकिन आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से शाहिद ने करीना के आने पर उन्हें इग्नोर किया।

शाहरुख और बॉबी के लिए पिछला साल रहा परफैक्ट

शाहरुख बॉलीवुड के दुनिया के किंग खान हैं। 90 के दशक से वह काम कर रहे हैं और अब तक बहुत से पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन अगर पिछले साल की बात करें तो यह साल उनके लिए काफी लकी साबित हुआ है। उनकी फिल्में पठान, जवान और डंकी सभी सफल रहीं। वहीं बॉबी के किस्मत के ताले एनिमल ने खोल दिया। उनका कम बैक कमाल का रहा। फिल्म में रणवीर कपूर का किरदार मेन था। लेकिन बॉबी ने साबित कर दिया कि बात अगर एक्टिंग की है तो उनका सानी आज भी कोई नहीं है।