होली के मौके पर इन आइडिया संग रीस्टाइल करें आउटफिट्स: Holi Style Ideas
Holi Style Ideas

होली स्टाइलिंग टिप्स यहां जानिए

आप काफी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो होली में कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स भी ट्राई कर सकती हैं।

Holi Style: होली स्टाइलिंग को लेकर हम सब काफी कॉन्शस रहते हैं। जैसे दशहरे, दिवाली पर सोचते हैं कि क्या पहनेंगे, वैसे ही होली को लेकर भी अब सोचने लगे हैं कि इस बार होली में आउटफिट्स को कैसे रीस्टाइल करें। होली पार्टी में भी रंगों से सरोबार होने के बाद भी हर कोई स्टाइल में दिखना चाहता है।

चलिए इस लेख में जानते हैं होली स्टाइलिंग के कुछ टिप्स। जानते हैं कि आप इस खास दिन के लिए क्या-क्या चुन सकते हैं। फटाफट से अब आउटफिट्स क्या पहनना है, डिसाइड कर लीजिए। समय कम है।

यह भी देखे-Holi Hacks: 10 प्री एंड पोस्ट होली केयर टिप्स

Holi Style Ideas:शर्ट ड्रेस

Holi Style
Shirt Dress for Holi

आजकल लोग हर पार्टी फंक्शन में अपने कंफर्ट जोन के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आप भी अपने होली पार्टी में कंफर्ट जोन चाहती हैं, तो आप ओवरसाइज़ शर्ट ड्रेस पहन सकती हैं और अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप अपने ड्रेस के साथ ब्राउन या फिर ब्लैक बेल्ट को भी पेयर अप कर सकती हैं। इसके साथ ही स्टड इयररिंग्स और सनग्लासेस आपके लुक को और भी कुल लुक देगा।

बाइकर शॉर्ट्स

Holi Style Dress
Biker Shorts

अगर आपकी हाइट लंबी है तो आप अपनी पार्टी में बाइकर शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं। यह आपको एक प्रॉपर कंफर्टेबल लुक देगा। इसके साथ ही आप टाई-डाई टी-शर्ट पेयर करें और लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई-टॉप स्नीकर्स पहनें।

ऑफ-व्हाइट साड़ी

Holi Style 2023
Off White Saree Holi Style

होली में अगर आप कुछ ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं, तो आप ऑफ व्हाइट साड़ी भी पहन सकती है। लेकिन आप अपनी साड़ी को अलग दिखाने के लिए उसपर एक मल्टी कलर ब्राइट ब्लाउज पेयर अप करें। पार्टी में बालों को स्ट्रेट करके खुला रखें। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स के साथ इस लुक को पूरा करें। यह सारी आपको ट्रेडिशनल लुक देने के साथ ही काफी ग्लैमरस लुक भी देगा।

शरारा और क्रॉप टॉप

Holi Style Outfits
Sharara Suit

कई साल पहले शरारा फैशन में था। कुछ समय बाद यह काफी आउटडेटेड हो गया था। लेकिन, एक बार फिर से अब शरारा का फैशन शुरू हो गया है, इसलिए आप भी अपनी होली पार्टी में शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। यह आपको पूरा एथनिक लुक देगा। आप शरारा के साथ ब्राइट कलर के हैवी झुमके और प्लेन जूतियां पहने।

बनारसी दुपट्टा और सूट

Holi Dress
Banarsii Suit with Dupatta

वैसे तो भारत में बनारसी साड़ी महिलाओं को काफी पसंद होती है। लेकिन, आप अपनी होली पार्टी में बनारसी दुपट्टा भी ट्राई कर सकती हैं। बनारसी दुपट्टा आपको पूरा ट्रेडिशनल लुक देने वाला है। आप अपने किसी भी स्ट्रेट व्हाइट कुर्ता के साथ बनारसी दुपट्टा पहन सकती है। ये आपको पार्टी में क्लासी लुक देगा। आजकल बनारसी दुपट्टे आपको किसी भी बाजार या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगे।