आपके फैशन गेम को कम्प्लीट करेंगे ये टॉप 5 व्हाइट होली आउटफिट: Holi White Outfits
Holi White Outfits

व्हाइट आउटफिट्स को होली पर ऐसे कैरी करें

हम यहां पर आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स की ऑप्शन देने जा रहे हैं, जिनमें आप अपना होली का लुक क्रिएट कर सकते हैं।

Holi White Outfits: होली पर पहले भले ही कोई भी कपड़े पहन लिए जाते थे कि रंगों से खराब तो होने ही हैं। लेकिन अब तो होली पर भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना जरूरी होता है। अब इस त्यौहार के लिए भी लोग नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं और अपने पसंदीदा कपड़े पहनने पसंद करते हैं। होली पर व्हाइट आउटफिट्स बहुत पसंद किए जाते हैं क्योंकि रंगों के साथ खेलने पर ये अपने आप कलरफुल हो जाते हैं। आप अभी तक शॉपिंग नहीं कर पाए हैं, तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स की ऑप्शन देने जा रहे हैं, जिनमें आप अपना होली का लुक क्रिएट कर सकते हैं।

Holi White Outfits:सलवार कमीज़ है बेहतर

Holi White Outfits
Holi white Outfits Idea

अगर आपको ट्रेडिशनल कपड़े पहनना बहुत ही पसंद है, तो आप सलवार कमीज का चुनाव कर सकते हैं। आप सलवार कमीज़ खरीद भी सकते हैं और सिलवा भी सकते हैं। अगर आप होली पार्टी में बेहद खास नज़र आना चाहते हैं, वह भी बिना पैसे खर्च किए तो अपने किसी पुराने सफेद कुर्ते को टीम अप करके कॉन्ट्रास्ट कलर के सलवार के साथ भी कैरी कर सकते हैं। इसी के साथ हरी या पीली सलवार के साथ व्हाइट कुर्ते का कॉन्बिनेशन बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है।

यह भी देखे-होली के मौके पर इन आइडिया संग रीस्टाइल करें आउटफिट्स

खूब जंचती है लॉन्ग स्कर्ट और टॉप

Holi White Dress Tips
Skirt and Top

होली पर हाउस पार्टी की अगर आप प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसके लिए यह ड्रेस बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकती है, क्योंकि पार्टी अगर हमारे घर पर है, तो हमें स्टाइलिश और खूबसूरत लगना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इसी के साथ उतना ही कंफर्टेबल भी। ऐसे में आप लॉन्ग स्कर्ट और टॉप का ऑप्शन चुन सकते हैं या एकदम परफेक्ट होता है। कलर फुल स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर कॉम्बिनेशन लगता है।

खूबसूरत लगेगा सफेद चूड़ीदार

suit and Pajama
White Leggi and Kurti

इस बार सफेद चूड़ीदार को किसी भी ब्राइट कलर के कुर्ते के साथ पेयर करके अपने लुक को कम्प्लीट किया जाए। इसके साथ कलरफुल दुपट्टा भी कैरी किया जा सकता है। वैसे तो चुनरी प्रिंट का दुपट्टा भी इस लुक पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

ट्राई कर सकते हैं साड़ी

Saree for Holi
Saree

आउटफिट एक्सपेरिमेंट करना है, तो इसके लिए आप साड़ी का चुनाव कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है। वैसे तो भारतीय त्योहारों पर व्हाइट कलर पहनना लगभग अवॉइड किया जाता है, तो इस चीज को ध्यान में रखते हुए आप ऐसी साड़ी का चुनाव करें, जिसका बेस कलर व्हाइट हो और उसके ऊपर किसी भी कलर के प्रिंट बने हुए हैं। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि साड़ी बहुत ही ज्यादा हैवी ना हो। लाइटवेट साड़ी में आप फ्री होकर एंजॉय कर सकते हैं।

लूज़ टॉप और शर्ट के साथ लगें खूबसूरत

Holi Outfits
Loose T-shirts and Jeans

बलम पिचकारी सॉन्ग के साथी होली में दीपिका का लुक भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था, जो आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है, तो शॉट्स को टीमअप करें और किसी भी कलर के लूज़ टॉप के साथ कैरी कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल भी लगता है और स्टाइलिश भी लगता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...