आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट में लिखा, ‘2 पीढ़ियों से हमारा मनोरंजन करने और प्रेरणा देने वाले अमिताभ बच्चन का सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस बात से खुश है। मेरी ओर से उन्हें तहे दिल से बधाई।’ यही नहीं ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने अमिताभ बच्चन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश ने ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस ने भी क्रिएटिव अंदाज में बिग बी को बधाई दी। उन्होंने अमिताभ की ​हिट फिल्म ‘जंजीर’ से उनके कैरक्‍टर विजय की एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इसके साथ मेसेज में लिखा गया, ‘दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्‍पेक्‍टर विजय अमिताभ बच्‍चन। पीढ़ी दर पीढ़ी सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक बने रहने के लिए हम आपको सलाम करते हैं।’