Overview: अहमदाबाद विमान हादसे पर ट्वीट करना अमिताभ बच्चन को पड़ा भारी
Amitabh Bachchan Trolled for Tweeting on Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 12 जून को हुई इस दुखद घटना में 265 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई। भारतीय फिल्म उद्योग से कई हस्तियों ने इस त्रासदी पर तुरंत अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया देर से आई, जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।
Amitabh Bachchan Trolling for Tweeting on Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 12 जून को हुई इस दुखद घटना में 265 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई। भारतीय फिल्म उद्योग से कई हस्तियों ने इस त्रासदी पर तुरंत अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया देर से आई, जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।
अमिताभ बच्चन से यूजर्स की नाराजगी
T 5410 – हे भगवान ! हे भगवान ! हे भगवान !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2025
स्तब्ध ! सुन्न !
ईश्वर कृपा ! हृदय से प्रार्थनाएँ !
🙏
82 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार, यानी हादसे के दो दिन बाद, एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! स्तब्ध! ईश्वर की कृपा! हृदय से प्रार्थना!” इस पोस्ट में उन्होंने खुद को ‘सुन्न’ बताया और ईश्वर से कृपा की गुहार लगाई। एक्टर के इस पोस्ट के बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। असल में देर से ट्वीट करने के चलते ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन पर उठे सवाल
हालांकि, उनकी इस प्रतिक्रिया पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए कि जब सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, अनुपम खेर और कई अन्य सेलेब्रिटीज ने घटना के तुरंत बाद अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर दी थीं, तो अमिताभ बच्चन को प्रतिक्रिया देने में इतना समय क्यों लगा।
यूजर ने कसा तंज
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “आप 24 घंटे लेट हैं बंधु।” दूसरे ने कटाक्ष किया, “घटना से स्तब्ध होकर बेहोश थे क्या सर? शायद अभी होश आया, जो आज ट्वीट कर रहे हैं।” कुछ अन्य यूजर्स ने कहा कि उन्हें और इंतजार कर लेना चाहिए था, इतनी जल्दबाजी क्यों? एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “आप ये जया जी से परेशान होकर कह रहे हैं या विमान हादसे के लिए कह रहे हैं, क्योंकि हादसा हुए तो 24 घंटे से ज्यादा हो गया।” ये टिप्पणियां दर्शाती हैं कि फैंस अपने पसंदीदा सितारों से ऐसी गंभीर घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं।
शेखर कपूर का इमोशनल पोस्ट
अमिताभ बच्चन के देर से किए गए ट्वीट के बीच, दिग्गज फिल्ममेकर शेखर कपूर का एक बेहद भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के मन में उठने वाले विचारों को छूने की कोशिश की है।
शेखर कपूर ने लिखा, “हम सभी ने हवाई यात्रा की है.. हम सभी ने उड़ान भरने और उतरने पर अपनी उंगलियां क्रॉस की हैं.. हम सभी ने अशांति का अनुभव करते समय बेचैनी की भावना का अनुभव किया है.. हम सभी जानते हैं कि हम लोग हमारी मौत के बारे में नहीं सोचते हैं.. बल्कि हमारे परिवार वालों के बारे में सोचते हैं.. जिन्हें हम पीछे छोड़ आते हैं अगर कुछ होता है।” शेखर कपूर के इस पोस्ट से हर कोई इमोशनल है।
