अहमदाबाद विमान हादसे में भेंट चढ़े हंसते खेलते चेहरे, चीखों से गूंज उठा आसमान: Air India crash
अहमदाबाद विमान हादसे ने कई हंसते-खेलते चेहरों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। जो लोग अपनों के साथ नई शुरुआत की उम्मीद लेकर सफर पर निकले थे, वो अब अपनों की यादों में रह गए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया।
Air India Crash Update: 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ प्लेन क्रैश बहुत ही भीषण और दुखद विमान दुर्घटना थी। इस घटना से केवल भारतवासी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शोक का माहौल छाया हुआ है। दोपहर 1:38 पर इस फ्लाइट ने टेक ऑफ किया और केवल 30 सेकंड के भीतर ही विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह डिसबैलेंस हुआ और अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा टकराया। अब तक 264 से ज्यादा मृतकों की पुष्टि हो चुकी है। इस दुर्घटना में कई जानें गईं। प्लेन में बैठने से पहले उन्हें कहां पता था कि उनके साथ यह दुर्घटना होने वाली है। कई हंसते खेलने चेहरे कब इस दुनिया से चले गए किसी को पता ही नहीं चला।
डॉ प्रतीक जोशी और उनके परिवार
डॉ प्रतीक जोशी और उनकी वाइफ डॉक्टर कोमी व्यास लंदन में जाकर अपना नया जीवन शुरू करने वाले थे। प्रतीक पहले से ही लंदन में रहते थे जबकि कोमी अहमदाबाद छोड़कर लंदन में बसने की तैयारी कर रही थी। उनके साथ उनके तीन छोटे बच्चे मिरिया, नकुल और प्रद्युत भी थे। फ्लाइट से पहले उनकी सेल्फी में हंसते खेलते नजर आ रहे थे, लेकिन कुछ ही मिनट में उनके सारे सपने हवा में उड़ गए। यह पल हंसते खेलते सेल्फी से बदलकर एक नेशनल ट्रेजेडी बन गया।
जुड़वा भाई और बहन
उदयपुर के संगमरमर व्यवसाय परिवार के दो जुड़वा भाई बहन शुभ और शगुन नेहाल ही में अपना MBA पूरा किया और अपने सपनों को पूरा करने लंदन की ओर जा रहे थे। अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दोनों बहुत उत्साह से प्लेन में बैठे थे, लेकिन दुर्भाग्य से प्लेन हादसे में उन्होंने अपने सपने पूरे करने से पहले इस दुनिया को छोड़ दिया। इस हादसे ने हर तरफ मातम का माहौल फैला दिया है। किसी का सपना, किसी का परिवार और किसी के हौसले सभी चकनाचूर हो गए।
ट्रैवल इनफ्लुएंसर और एयर होस्टेस
ट्रैवल इनफ्लुएंसर और एयर इंडिया एयर होस्टेस रोशनी राजेंद्र सोंघरे जिनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स थे। उन्होंने अपनी यात्राओं के कंटेंट साझा करते हुए अक्सर लोगों को मोटिवेट किया था। इस फ्लाइट में भी वह अपने फॉलोवर्स के लिए यात्रा से जुड़े उत्साह को साझा कर रही थी लेकिन यह उनका अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट बनकर रह गया। उनकी मौत ने केवल रिश्तेदारों को नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
एक ब्रिटिश परिवार
एक ब्रिटिश परिवार जिसमें अकील नानाबावा उनकी पत्नी हन्ना वोराजी और 4 साल की बेटी सारा भी इस फ्लाइट में उड़ान भरने के लिए बैठे। लेकिन इस परिवार को कहां पता था कि अपने रिश्तों की तलाश में भारत आना उनका आखिरी सफर होगा। परिवार की मौत ने सभी के दिल दहला दिए हैं। यह यात्रा एक ट्रैजिक वाइब्रेशन में समाप्त हो गई। यह सभी हंसते- मुस्कुराते, खेलते चेहरे अपनी आशाएं लेकर नए पंख फैलाने जा रहे थे, लेकिन 30 सेकंड के उड़ान ने इन सभी के सपनों को तहस-नहस कर दिया। इन चेहरों ने उड़ान से पहले हंसी बांटी लेकिन आज सिर्फ वह एक याद बनकर रह गए हैं।
