ahmedabad plane crash
ahmedabad plane crash

Overview:

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार हर एक शख्स और दुर्घटनाग्रस्त हुई बिल्डिंग में मौजूद हर एक इंसान के सपने, उम्मीदें, आशाएं और जिंदगी एक ही पल में खत्म हो गईं। इन्हीं में शामिल थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी।

Gujarat Former CM Vijay Rupani Lucky Number: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विमान में सवार हर एक शख्स और दुर्घटनाग्रस्त हुई बिल्डिंग में मौजूद हर एक इंसान के सपने, उम्मीदें, आशाएं और जिंदगी एक ही पल में खत्म हो गईं। इन्हीं में शामिल थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी। वह अपनी पत्नी अंजलि रूपाणी को लेने के लिए लंदन जा रहे थे। अब इस हादसे और रूपाणी के लकी नंबर के बीच का कनेक्शन लोगों को हैरान कर रहा है।

12/06 से था गहरा कनेक्शन

Vijay Rupani Lucky Number-रूपाणी 1206 को अपना लकी नंबर मानते थे।
gujarat former cm vijay rupani lucky number

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान A171 टेक ऑफ करने के मात्र दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में फ्लाइट में बैठे 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। घटना में गुजरात के एक्स सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। रूपाणी विमान में सीट नंबर 2डी पर बैठे थे। सूत्रों के अनुसार रूपाणी 1206 को अपना लकी नंबर मानते थे। वह अपने सभी बड़े काम इसी नंबर के अनुसार करना पसंद करते थे। लेकिन 12/06 के दिन ही हादसे में उनकी मौत हो गई।

रूपाणी को था पूरा विश्वास

बताया जा रहा है कि विजय रूपाणी 1206 नंबर को अपने भाग्य से जोड़कर देखते थे। यही कारण था कि उन्होंने अपनी पहली स्कूटी इसी नंबर से ली थी। इतना ही नहीं रूपाणी की पहली कार से लेकर बाकी सभी कारों के नंबर भी 1206 ही हैं। रूपाणी मानते थे कि इस नंबर के साथ उनका सब कुछ अच्छा ही होगा। लेकिन नियती के खेल में यही नंबर रूपाणी की जिंदगी का आखिरी दिन बन गया।

इस कारण कैंसिल हुई यह ट्रिप

रूपाणी लंदन की फैमिली ट्रिप पर पहले ही जाने वाले थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पंजाब के भाजपा चीफ सुनील जाखड़ ने बताया कि रूपाणी पंजाब प्रभारी थे। लुधियाना में होने वाले पश्चिम उपचुनाव के चलते ही रूपाणी ने 5 जून से 12 जून तक ब्रिटेन की अपनी फैमिली ट्रिप को कैंसिल किया था। उपचुनाव के बाद उन्होंने 12 जून को लंदन जाने के लिए एयर इंडिया की टिकट बुक करवाई थी।

पहले भी कई राजनेता हुए शिकार

विजय रूपाणी से पहले भी कई राजनेता विमान हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस सूची में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री बलवंतराय मेहता का नाम भी शामिल है। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक हवाई दुर्घटना में मेहता की मौत हो गई थी। एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने उनके विमान को गलती से मार गिराया था। वहीं 1980 में पूर्व कांग्रेस नेता संजय गांधी की मौत में भी विमान दुर्घटना में ही हुई थी। 1973 में सेंट्रल मिनिस्टर मोहन कुमार मंगलम की इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 440 दिल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में कुमार मंगलम की मौत हो गई थी।

इन दो दिग्गज नेता की हुई मौत

साल 2001 में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की उत्तर प्रदेश में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। कांग्रेस नेता सिंधिया देश के प्रभावशाली नेता थे। वहीं साल 2009 में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। रेड्डी की गिनती आंध्र प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती थी।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...