Overview: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सदमे में है बॉलीवुड
बॉलीवुड के कई सितारे जैसे शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर, अक्षय कुमार, सोनू सूद, परिणीति चोपड़ा और वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर इस त्रासदी पर अपना दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं टॉलिवुड के दिग्गज सितारे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने भी भावुक पोस्ट शेयर किया है।
Ahmedabad Plane Crash Reaction: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान ध्वस्त होने से पूरा देश शोक में है। सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का एक विमान, जिसमें 242 यात्री सवार थे, मेघनीनगर क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान लंदन जा रहा था। इस भयावह हादसे ने न केवल यात्रियों के परिवारों को, बल्कि पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। बॉलीवुड के कई सितारे जैसे शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर, अक्षय कुमार, सोनू सूद, परिणीति चोपड़ा और वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर इस त्रासदी पर अपना दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं टॉलिवुड के दिग्गज सितारे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने भी भावुक पोस्ट शेयर किया है।
शाहरुख और आलिया ने व्यक्त किया दुख

अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए क्रैश की खबर से पूरी तरह टूट गया हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के लिए हैं।” शाहरुख ने इस दुख की घड़ी में लोगों को एकजुट होकर मदद करने की अपील भी की है। वहीं आलिया भट्ट ने इसे “विनाशकारी” घटना बताते हुए कहा कि उनकी प्रार्थनाएं यात्रियों और उनके प्रियजनों के साथ हैं।
करीना और अक्षय ने दी श्रद्धांजली
करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर से पूरी तरह टूट गई हूं। इस दुख के लिए कोई शब्द नहीं हैं।” वहीं अक्षय कुमार ने X पर लिखा, “एयर इंडिया क्रैश से स्तब्ध और अवाक हूं। इस समय केवल प्रार्थनाएं।” उनकी यह पोस्ट हादसे की गंभीरता को दर्शाती है।
सनी ने घटना को बताया विनाशकारी
सनी देओल ने इस घटना को “विनाशकारी” बताते हुए लिखा कि “पूरे दिल से प्रार्थना करता हूं कि बचे हुए लोग मिल जाएं और उन्हें जरूरी देखभाल मिले। जिन्होंने अपनी जान गंवाई, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस असहनीय समय में ताकत मिले।”
रितेश और परिणीति सदमे में

रितेश देशमुख ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा, “विमान दुर्घटना की खबर से दिल टूट गया और सदमे में हूं। मेरा दिल सभी यात्रियों, उनके परिवारों और जमीन पर प्रभावित लोगों के साथ है।” वहीं परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट किया, “एयर इंडिया फ्लाइट के परिवारों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकती। प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें इस समय ताकत दें।”
हृदयविदारक हादसा
रणदीप हुड्डा ने इस हादसे को “हृदयविदारक” बताया, जबकि सोनू सूद ने संक्षिप्त लेकिन भावपूर्ण प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद में टेकऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया फ्लाइट के लिए प्रार्थनाएं।” कंगना रनौत ने कहा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर बेहद दुखद और कष्टकारी है। मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।”
अल्लू अर्जुन ने जताई संवेदनाएं
साउथ इंडियन सितारों में, अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि “अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश से हम सभी का दिल टूट गया है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।” वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी यात्रियों के लिए अपना दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
