Destination wedding
Destination Wedding

Destination Wedding : शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसमें अग्नि के सात फेरे लेकर दो अनजान लोग जीवनसाथी बन जाते हैं। हर कोई इस दिन को खास बनाना चाहता है। इसी के चलते इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ रहा है। भारत में भी लोगों को इस तरफ रूझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कोई पुरानी हवेलियों में वेडिंग प्लान कर रहा है, तो कोई समुद्र किनारे शादी की रस्में निभाना चाहता है। आइए जानते हैं, ऐसी ही पांच वेडिंग डेस्टिनेशंस।

शेखावती हवेलियां

राजस्थान की सभ्यता की बेमिसाल तस्वीर पेश करतीं ये आलीशान और बेशकीमती हवेलियाँ राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित वो हवेलियां है, जो इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खूब पसंद की जा रही है। हरियाली से परिपूर्ण ये क्षेत्र सदियों पहले राव शेखा का बाग अथवा वटी हुआ करता था इसीलिए इसका नाम शेखावाटी पड़ा जिसका अर्थ है शेखा की वटी। इस क्षेत्र के विभिन्न नगरों का निर्माण उनके पुत्रों ने करवाया था। ये हवेलियाँ विशाल भवनों के समान होती हैं जिनमें खुले प्रांगण होते हैं। स्पष्ट रूप से सीमांकित सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत क्षेत्र होते हैं जहां संबंधित परिवार निवास करते हैं।

Destination wedding
Shekhawati Haveli

इसकी गिनती राजस्थान के खूबसूरत और बेहतरीन डेस्टिनेशन्स में की जाती है। इन्ही हवेलियों में शुमार कैसल मंडावा एक भव्य शादी के लिए राजसी ठाठ बाठ को दर्शाती विशाल हवेली है। राजे रजवाड़ों की पुरानी यादों को समेटे इस स्थल पर शाही राजस्थानी यां फिर पंजाबी शैली से कई शादियां हो चुकी हैं। यहां पर दो विवाह स्थल हैं . एक मुगल गार्डन और साथ ही एक पूलसाइड स्थल। लोग अपनी इच्छानुसान शादी की जगह का चयन कर डेस्टिनेशन वेडिंग को अंजाम देते हैं। हांलाकि यहां उदयपुर और जोधपुर जितना बजट खर्च नहीं करना पड़ता। लेकिन फिर भी सेलिब्रेशन रॉयल तरीके से किया जाता है। ये हवेलियां यहां की पापुलर वेडिंग डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहाँ की रंग बिरंगी शेखावाटी हवेलियाँ अपनी उज्ज्वल एवं जीवंत चित्रकारी के लिए विश्वप्रसिद्ध हैं। इस क्षेत्र के अधिकतर नगर चित्रित हवेलियों से भरे हुए हैं जो १०० से भी अधिक वर्ष पुरानी हैं।  

अलोहा ऑन द गंगा, ऋषिकेश

सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण गंगा अब वैवाहिक स्थल के तैर पर भी अपनी पहचान बना चुका है। यूं तो गांगा का स्मरण भर ही मन को निर्मल लहरों से प्रफुल्लित कर देता है। मगर यहां पर दूर दूर तक फैली प्राकृतिक दृश्य इस जगह की खूबसूरती को बढत्राने का काम करता है। विवाह समारोह की बात करें तो अलोहा ऑन द गंगा हरिद्वार शहर में स्थित एक जाना माना विवाह स्थल है। जहां पर बैंक्वेट हॉल से लेकर लॉन तक के शानदार इंतजामात किए गए हैं। इस जगह पर आप प्री वेडिंग से लेकर शादी की हर रस्म को बखूबी रंगारंग अंदाज़ में निभा सकते हैं।

Destination wedding
Rishikesh

अलोहा ऑन द गंगा के लॉन में 500 लोगों के लिए जगह का अंतजाम किया गया है। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल में लगभग 120 लोगों की नौकायन क्षमता है। इसके अलावा महमानों की सहूलियत को देखते हुए लक्जरी कमरें और बाकी सामान प्रदान करते हैं। दिल्ली से उत्तर की ओर जाते हुए 225 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अलोहा ऑन द गंगा रिजॉर्ट। रेल, सड़क या हवाईमार्ग के जरिए आप यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं। गंगा नदी के तट पर बना ये रिजॉर्ट सुकून का अहसास कराता है। पावन नदी गंगा के किनारे जब आप अपने जीवनसाथी के साथ सात.फेरे लेंगी, तो एक अलग से अनुभूति का एहसास होता है। शादी जैसी एक पवित्र चीज के लिए गंगा नदी के किनारे प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज इस स्थान से बेहतर विकल्प और हो भी क्या सकता है।

जिम कॉर्बेट का कॉर्बेट रिवर क्रीक रिजॉर्ट

घने जंगलों ओर मैदानी इलाकों से सटा कॉर्बेट रिवर क्रीक रिजॉर्टं वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए वाकई एक खूबसूरत जगह है। अगर आप प्रकृति के करीब और चिड़ियों की चहचहाहट को महसूस करते हुए मनमोहक नज़ारों के बीच शादी की रस्में पूर्ण करते हैं, तो ये जगह बहुत खास है। यहां पर आप पूरी तरह से कुदरती माहौल में शादी का आनंद उठा सकते हैं। सुकून की तलाश में अगर आप अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ एक शातिंपूर्ण जगह पर प्री वेडिंग फोटोशूट समेत विवाह के दौरान होने वाले सभी रीति रिवाज़ निभाना चाहती हैं, तो कॉर्बेट रिवर क्रीक रिजॉर्ट में हर तरह के इंतज़ामात आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा लोगों के रहने, खाने और आने जाने के लिए भी पूरा अरेजमेंट आप आसानी से कर सकते हैं।

Destination wedding
Jim Corbett’s Corbett River Creek Resort

 पार्क हयात रिज़ॉर्ट एंड स्पा गोवा

चाहे घूमना फिरना हो यां फिर विवाह जैसा बड़ा उत्सव, गोवा हर तरह से एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। खुले आसमान के नीचे और दूर दूर तक फैली बीच के नज़ारों को निहारते हुए शादी के बंधन में बंधने का अनुभव अनूठा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि गोवा इंडिया की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है, जो पिछले कुछ सालों में चुवाओं को बेहद लुभा रहा है और यहां के प्राचीन चर्च और रिज़ार्टस लोगों को खूब पसंद आते हैं। अगर आप यहां शांत और शीतल लहरों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दरता के बीचो बीच वेंडिंग प्लान कर रहे हैं, तो आप थीम वेडिंग आर्गनाईज़ कर सकते हैं।

 Destination wedding
Goa

इसके अलावा यहां के होटल्स में भी आप वेडिंग अरेज्न कर सकते हैं। बजट के लिहाज से भी गोवा में आप अपनी  वेडिंग लोकेशन चुन सकते हैं। पार्क हयात रिज़ॉर्ट एंड स्पा गोवा के सबसे बेस्ट वेडिंग रिजोर्ट्स में से एक माना जाता है। नवंबर से फरवरी गोवा में पीक सीजन होता है। उस वक्त यहां सैलानियों की खासी भीड रहती है। वहीं जून से सितंबर तक का समय मानसून रहता है। इसीलिए गोवा में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए सितंबर के अंत से अक्टूबर के अंत तक का समय बेस्ट समय होता है।

 मांडू मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश का खूबसूरत शहर मांडू, जो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए बेहद खास है। हार्ट ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहुर ये स्थान तेज़ी से वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर लोकप्रिय हो रहा है। यहां के पहाड़ और प्रचीन किले इस जगह की खूबसूरती को निहारते हैं और इस स्थान का और भी खास बनाते हैं।

 Destination wedding
Madhya Pradesh

यहां आप अपने बजट के हिसाब से वेडिंग प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा यहां रहने और ठहरने के लिए भी होटल और रिज़ार्ट बने हुए हैं।

Leave a comment