Lipstick Tips
Lipstick Tips Credit: istock

Lipstick Tips : लड़कियां जब भी तैयार होती है तो उसमे सबसे मेन अगर कुछ होता है तो वह उनकी लिपस्टिक ही होती हैै। मेकअप में लिपस्टिक के बिगड़ जाने के बाद आपका मेकअप भी बिगड़ा सा ही लगने लगता हैं। ऐसे में आपको अक्सर लिपस्टिक को अपने साथ ही रखना पड़ जाता है। जो कि काफी हेक्टिक भी हो जाता है। कई बार तो पार्टीज में लिपस्टिक को टच अप देने का भी मौका नहीं मिल पाता है। जिसके कारण आपकी बिगड़ी हुई लिपस्टिक से आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। महंगे से महंगी लिपस्टिक खरीदने के बाद भी अगर आपकी इस समस्या का कोई हल नहीं मिल रहा है। तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़िए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें जानने के बाद आपकी लिपस्टिक भी आपको लंबे समय तक कवरेज दे सकती हैै।

लिप्स एक्सफोलिएट

Lipstick tips
Lips Exfoliate

कई बार हम हमारे चेहरे पर तो ध्यान देते हैं लेकिन हमारे होंठो को भुल जाते हैं। चेहरे के साथ ही हमारे होठों पर भी डेड स्किन जमा हो जाती है। ऐसे में समय-समय पर अपने होंठो को भी स्क्रब करते रहें।


लिप प्राइमर और कंसीलर

Lipstick tips
Primer and Concealer

मेकअप के दौरान जैसे हम चेहरे को प्राइमर और कंसीलर से कवर करते हैं उसी तरह हमारे लिप्स को भी कवर करना जरुरी है। लिपस्टिक के अच्छे कवरेज के लिए होंठों पर प्राइमर का उपयोग करें इसके बाद उंगली से हल्का सा कंसीलर लगाएं। इसके उपर आप अपनी लिपस्टिक को लगाए।

लिप लाइनर

Lipstick tips
Lip liner

लिपस्टिक लगाने के साथ ही लिप लाइनर भी आपके लिप्स की सुंदरता को बढ़ाता है। इसके लिए होंठों को सबसे पहले लिप लाइनर से आउटलाइन करें और फिर उन्हें लिप पेंसिल से भरें।

सही लिपस्टिक चुने

Lipstick tips
Choose right lipstick

लिपस्टिक के लॉन्ग टाइम कवरेज के लिए उसके अच्छे ब्रांड का होना भी जरुरी है। मैट लिपस्टिक क्रीमी और अन्य लिपस्टिक के मुकाबले लंबे समय तक टिकती है। ऐसे में आप लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक के लिए मैट या वाटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

लिपस्टिक के लंबे समय तक चलने के लिए एक सीक्रेट टीप का भी इस्तेेमाल कर सकती है। इसके लिए आपको एकस्ट्रा लिपस्टिक हटाने के लिए होंठों पर टिश्यू पेपर लगाना है और उसके ऊपर पाउडर लगाकर सेट कर लेना है।

लिपस्टिक लगाने का तरीका

Lipstick tips
If use a brush, then the finishing will also be better

लिपस्टिक के लंबे समय तक टिकने के लिए आपको उसे सही तरीके से लगाना भी जरुरी हैै। इसके लिए आप लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक से सीधे होंठों पर एक ही मोशन में लिप कलर लगाने की बजाए अगर आप ब्रश का इस्तेमाल करेंगी तो फिनिशिंग भी बेहतर होगी और लिपस्टिक देर तक होंठों पर टिकी रहेगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment