tips to apply lipstick on thin lips
tips to apply lipstick on thin lips

Overview:पतले होंठों पर लिपस्टिक लगाने के आसान टिप्स, जिन्हें जानना हर लड़की के लिए है ज़रूरी

अगर आपके होंठ पतले हैं और लिपस्टिक ज्यादा देर नहीं टिकती, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। कुछ स्टेप्स को अपनाकर आप न केवल लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकने वाला बना सकती हैं, बल्कि पतले होंठों को भी फुल और खूबसूरत दिखा सकती हैं।

Tips To Apply Lipstick On Thin Lips : कई महिलाओं को ये शिकायत रहती है कि उनके पतले होठों पर लिपस्टिक ज्यादा देर तक नहीं टिकती या बार-बार फैल जाती है। जिससे पूरा मेकअप लुक अधूरा और अनफिनिश्ड लगने लगता है। दरअसल, पतले होठों के साथ सही टेक्निक और सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए तो लिपस्टिक न केवल खूबसूरती से टिकती है बल्कि होंठ भी पहले से ज्यादा फुल और डिफाइन्ड दिखते हैं। जानिए वो आसान और असरदार स्टेप्स, जिनसे पतले होठों पर भी लिपस्टिक टिकेगी लंबे समय तक और दिखेगा परफेक्ट लुक।

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को करें प्रेप

होठों को प्रेप करना सबसे ज़रूरी स्टेप है। एक सॉफ्ट ब्रश या लिप स्क्रब से होठों की डेड स्किन हटाएं और उसके बाद एक अच्छा लिप बाम लगाएं। इससे होंठ सॉफ्ट रहेंगे और लिपस्टिक स्मूद तरीके से बैठेगी।

लिप प्राइमर का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास लिप प्राइमर है, तो उसका इस्तेमाल करें। ये होंठों पर एक बेस तैयार करता है जिससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और क्रैक्स में नहीं जाती।

लिप लाइनर से दें सही शेप

lip liner for perfect shape
lip liner for perfect shape

पतले होठों को फुलर दिखाने के लिए लिप लाइनर का सही इस्तेमाल करें। होठों की नैचुरल लाइन के ठीक बाहर हल्के हाथ से आउटलाइन करें और अंदर की तरफ शेडिंग करें। इससे होठों में वॉल्यूम इफेक्ट आता है।

सही टेक्सचर और शेड का करें चुनाव

मैट लिपस्टिक पतले होठों को और ज्यादा पतला दिखा सकती है। इसके बजाय क्रीमी, सैटिन या ग्लॉसी फिनिश वाली लिपस्टिक चुनें। ऐसे शेड्स लें जो लाइट या मिड टोन में हों, जैसे पीच, रोज़ पिंक या न्यूड।

दो लेयर में लगाएं लिपस्टिक

पहले एक पतली लेयर लगाएं, फिर टिशू से हल्का डैब करें। इसके बाद दूसरी लेयर लगाएं। ये तरीका लिपस्टिक को लॉक कर देता है और उसे जल्दी हटने नहीं देता।

लिप हाइलाइटिंग से पाएं फुलर लुक

ऊपरी होंठ के बीच वाले हिस्से (Cupid’s Bow) और निचले होंठ के बीच में थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं। इससे होंठों में उभार दिखता है और चेहरा और भी आकर्षक लगता है।

होठों के किनारों को कंसीलर से करें क्लीन

लिपस्टिक लगाने के बाद एक छोटा ब्रश लेकर कंसीलर की मदद से होठों के किनारों को साफ करें। इससे लुक और भी शार्प और प्रोफेशनल लगेगा।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...