Tricks To Make Your lipstick Perfect and Last Lasting In Monsoon
Tricks To Make Your lipstick Perfect and Last Lasting In Monsoon

Overview: आसान ब्यूटी हैक्स से आप पा सकती हैं परफेक्ट और लॉन्ग-लास्टिंग लुक

मानसून में लिपस्टिक लगाना मुश्किल ज़रूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। बस थोड़ा स्मार्ट बनकर इन 7 जादुई ट्रिक्स को अपनाएं और हर मौसम में पाएँ लॉन्ग लास्टिंग और परफेक्ट लुक।

Monsoon Lipstick Hacks: मानसून का मौसम जहां रोमांटिक एहसास देता है, वहीं मेकअप के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। खासकर लिपस्टिक, जो हल्की सी बारिश में ही फैल जाती है या गायब हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स अपनाना, जिससे आपकी लिपस्टिक पूरे दिन टिकी रहे और परफेक्ट भी दिखे। आइए जानते हैं 7 ऐसी जादुई ट्रिक्स जो आपके मानसून मेकअप गेम को अपग्रेड कर देंगी।

लिप प्रेप है सबसे ज़रूरी स्टेप

बारिश के मौसम में होंठ रूखे हो सकते हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप स्क्रब या सॉफ्ट ब्रश से डेड स्किन हटाएं और फिर लिप बाम लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे होंठ स्मूद बनते हैं और लिपस्टिक अच्छे से सेट होती है।

लिप प्राइमर या कंसीलर का करें बेस

लिपस्टिक की लॉन्ग लास्टिंग पावर बढ़ाने के लिए लिप प्राइमर या हल्का कंसीलर लगाएं। यह लिपस्टिक को अच्छे से पकड़ता है और उसका असली शेड उभरकर आता है।

मैट लिपस्टिक को दें प्राथमिकता

मानसून में क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक जल्दी फैलती है, जबकि मैट लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है। ट्रांसफर-प्रूफ और वाटरप्रूफ मैट लिपस्टिक मानसून के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

लिप लाइनर से करें आउटलाइन और फिल

लिप लाइनर सिर्फ शेप देने के लिए नहीं होता, बल्कि यह लिपस्टिक की ग्रिप को भी मजबूत बनाता है। पहले आउटलाइन करें और फिर पूरे होंठ भर दें। इससे कलर लंबे समय तक टिका रहता है।

टिशू पेपर और पाउडर ट्रिक आजमाएं

लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिशू होंठों पर रखें और ऊपर से थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। यह टेक्निक लिपस्टिक को सेट कर देती है और उसे स्मज-प्रूफ बनाती है।

लेयरिंग से मिलेगी एक्स्ट्रा स्टेबिलिटी

एक कोट लगाने के बाद हल्का टिशू दबाएं, फिर दूसरी बार लिपस्टिक लगाएं। यह डबल लेयरिंग मानसून में लिपस्टिक को जल्दी हटने नहीं देती और कलर को गहराई भी देती है।

छोटा टचअप किट रखें साथ

भले ही आपने सब ट्रिक्स आजमा ली हों, लेकिन बारिश में कुछ भी पक्का नहीं होता। ऐसे में एक छोटा मिरर, लिपस्टिक और टिशू पेपर अपने बैग में जरूर रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर फटाफट टचअप किया जा सके।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...