Gateway Wedding Ideas: आजकल तेज और व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते लोगों के पास शादी के तामझाम को झेलने और अरेंज करने का समय नहीं है। यही वजह है कि इन दिनों कपल्स अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग को अधिक प्रिफरेंस दे रहे हैं। हालांकि ऐसी शादी को होस्ट करना आसान काम नहीं है लेकिन कुछ लिमिटेशंस की वजह से शादी का अरेंजमेंट अपेक्षाकृत कम हो जाता है। जगह का चुनाव करने से लेकर मेहमानों की लिस्ट शॉर्ट करना सभी काम को सही ढंग से करना कपल्स की ही जिम्मेदारी होती है। जगह की कमी, शॉपिंग, मेहमानों की चिकचिक और अरेंजमेंट के जाल से बचने का ये बेहतरीन प्लान हो सकता है। यदि आप भी अपनी शादी को परफेक्ट गेटवे वेडिंग बनाना चाहते हैं तो ये छोटे-छोटे टिप्स आपके काम आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read: क्या आपके पति भी हैं आलसी? ऐसे सुधारें उनकी आदत: Deal With Lazy Husband
बनाएं बजट

किसी भी कार्यक्रम को अंजाम देने से पहले इसकी रूपरेखा यानी बजट तैयार करना बेहद जरूरी होता है। यदि आप डेस्टिनेशन वेडिंग करने का विचार बना रहे हैं तो इसमें कितना खर्च आएगा इसकी जानकारी हासिल कर लें। यदि आप अपनी शादी में लिमिटेड लोगों को बुला रहे हैं तो शादी पर अधिक खर्च किया जा सकता है लेकिन मेहमानों की संख्या अधिक है तो आप कम बजट में बेस्ट डेस्टिनेशन का चुनाव कर सकते हैं। शादी के खर्चों में जगह, रूम, हॉल और खाने का हिसाब रखना होगा।
जगह का चुनाव
डेस्टिनेशन वेडिंग का चुनाव करने से पहले आप किस जगह जाना चाहते हैं वह डिसाइड कर लें। जगह का चुनाव हमेशा ऐसा करना चाहिए जहां आपके द्वारा बुलाए गए मेहमान आसानी से पहुंच सकें। साथ ही वहां जाने का किराया अधिक न हो। इसके अलावा ऐसी जगह का चुनाव करें जहां मेहमानों के घूमने और मनोरंजन के विकल्प भी उपलब्ध हों।
वेडिंग प्लानर करें हायर
किसी भी अन्य शहर में जाकर शादी के कार्यक्रम प्लान करना आसान काम नहीं है। कार्यक्रमों को इंज्वॉय करने के लिए स्वयं का फ्री रहना बेहद जरूरी है। इसलिए यदि आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो वेडिंग प्लानर जरूर हायर करें। इससे आपकी आधी चिंताएं खत्म हो जाएंगी। शादी में किसको क्या देना है, कौन सा कार्यक्रम कैसे संपन्न किया जाएगा या खाने का क्या मेन्यू होगा ये सब अरेंजमेंट वेडिंग प्लानर द्वारा किए जाते हैं।
बनाएं गेस्ट लिस्ट
डेस्टिनेशन वेडिंग में ज्यादा लोगों को शामिल नहीं किया जाता। इसलिए शादी में किसे शामिल करना है और किसे नहीं ये पहले से तय कर लें। शादी के लिए गेस्ट की लिस्ट बनाएं जिसमें रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को शामिल किया जाता है। लेकिन मेहमानों की संख्या कम ही रखें।
Also read: पार्टनर के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए अपनाएं ये क्रिएटिव आइडियाज: Love Expressive Ideas
गेस्ट के लिए एक्टिविटी

शादी को यादगार बनाने के लिए मेहमानों को खुश करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए यदि आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो गेस्ट एक्टिविटीज का भी ध्यान रखें। हर कार्यक्रम में गेस्ट को एंगेज करने का प्रयास करें। इसके लिए आप टूर, ग्रुप एक्सरसन और आउटडोर डिनर का अरेंजमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा महेंदी और संगीत को भी नए तरीके से कस्टमाइज किया जा सकता है।
वेन्यू जरूरी देखें
शादी का वेन्यू फाइनल करने से पहले एक बार कपल वहां जाकर मुआयना जरूर करें। कई बार फोटोज में जो जगह जैसी दिखती है असल में वैसी होती नहीं है। इसलिए पर्सनली वेन्यू पर पाएं। साथ ही वहां की हॉस्पिटेलिटी भी जांचें।
