ऑफिस नहीं घर से करना चाहती है काम, ऐसे करें वर्क फ्रॉम होम काम: Work From Home
Work From Home

Work From Home: लोगों की बढ़ती संख्या 9 से 5 ड्रिल को छोड़ रही है और वर्क फ्रॉम होम की सुविधा तलाश रही है। लॉकडाउन के दौरान वर्क फॉर्म होम काफी कॉमन हो गया है और अब लोगों को काम करने का ये तरीका काफी पसंद है। अपने कंफर्टेबल कपड़ों में काम करने का आनंद ही कुछ और है। साथ ही आपको अपने लिए अधिक समय भी मिल जाता है।

आज हम आपको ऐसे ही 5 काम के बारे में बताएंगे जो आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग

Work From Home

कंटेंट राइडिंग ने भारत में घर से काम करने वाली सबसे अच्छी नौकरियों में अपनी जगह बनाई है। इसका सीधा सा कारण है काम की डिमांड।

आज हर फील्ड में एक कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती ही है। चाहे वो बिजनेस हो, रियल स्टेट हो, न्यूज फील्ड हो या कुछ और कंटेंट राइटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस काम को करने के लिए केवल आपको एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है। इस फील्ड में लोगों को काफी डिमांड है। आप भी कंटेंट राइटिंग का काम जॉब वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं।

डिजिटल मार्केटर / सोशल मीडिया मैनेजर

Work From Home

जब भारत में घर से काम करने की सबसे अच्छी नौकरियों की बात आती है तो डिजिटल मार्केटिंग की चर्चा होती ही है। डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ, ईमेल मार्केटिंग और मोबाइल मार्केटिंग से लेकर सोशल मीडिया मार्केटिंग तक के ऑनलाइन काम करते हुए एक ब्रांड की प्रजेंस को बढ़ाना होता है।

वहीं एक सोशल मीडिया मार्केटर को केवल फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को मैनेज करने का काम होता है। इन सभी प्लेटफॉर्म पर कंपनी से रिलेटेड पोस्ट शेयर करना होता है और उसका ऐड करने का काम करना पड़ता है। इस काम को आसानी से घर बैठे किया जा सकता है। जब से डिजिटलाइजेशन हुआ है तबसे इस फील्ड की डिमांड अधिक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: होलिका दहन में ऐसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि: Holika Dahan 2023

वेबसाइट डेवलपर

Work From Home

वर्क फ्रॉम होम की बात कर रहे हैं तो वेबसाइट डेवलपर फील्ड को कैसे भूल सकते हैं। अधिकतर वेबसाइट डेवलपर फ्रीलांस काम करना पसंद करते हैं। कई फ्रीलांस वेबसाइट है जो वेबसाइट डेवलपर को हायर करती है।

सीएसएस/एचटीएमएल की समझ, कोडिंग और मार्कअप लैग्वेज की मूल बातें, जावास्क्रिप्ट, एसईओ और फोटोशॉप की आवश्यकता है। महीने की कमाई 10 हजार से एक लाख तक है।

यह पूरी तरह से आपके कौशल पर निर्भर करता है, और आप कितने बड़े प्रोजेक्ट को हासिल करने में सक्षम हैं।

प्रोडक्ट रिव्यूअर

Work From Home

यदि आप घर से काम करना चाहते हैं तो एक प्रोडक्ट रिव्यूअर सबसे अच्छा काम है। कई लोकप्रिय ब्रांड प्रोडक्ट रिव्यूअर को बाजार में जारी करने से पहले अपने ब्रांड का उपयोग और समीक्षा करने के लिए हायर करते हैं।

प्रोडक्ट का रिव्यू करने वाले यूजर्स के लिए, ब्रांड फ्री में प्रोडक्ट, पैसा और कुछ महंगे उपहार प्रदान करते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि मार्केट में आने से पहले प्रोडक्ट आपके हाथ में होगा और इसके जरिए आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

एडिटर

Work From Home

कंटेंट एडिटर इन दिनों डिमांड में हैं। AI टूल्स के कारण क्वालिटी वाले कंटेंट लिखना और पब्लिश करना बहुत महंगा है। हालांकि एआई डिवाइस अधिक तेज़ी से कंटेंट का प्रोडक्शन करते हैं। हालांकि उन्हें कई गलतियां होती हैं। इसलिए, एडिटर को एआई-जनरेटेड कंटेंट को एडिट करने और प्रूफरीड करने की आवश्यकता होती है।

Leave a comment