Work From Home: साल 2020 से लोगों के काम में बहुत बदलाव देखा गया है। एक समय था जब लोग सुबह उठते थे और जल्दी जल्दी तैयार होकर ऑफिस जाते हैं, लेकिन अब अधिकतर लोगों का ऑफिस उनका घर ही बन गया है। इसके कई फायदे हैं जैसे ट्रैवलिंग न करने की वजह से समय और पैसे दोनों की बचत होती है, घर में अधिक समय बिताते हैं और बाकी कामों के लिए भी टाइम निकाल लेते हैं।
हालांकि वर्क फ्रॉम होम के कई नुकसान भी हैं जैसे लेट उठना, समय पर खाना न खाना और कई बार घर पर काम करने की वजह से कोई फिक्स टाइम पर काम का न खत्म हो पाना। घर से काम करने की वजह से कई बार लोग अपने बिस्तर पर बैठे बैठे काम शुरू कर देते हैं।
इसलिए उन्हें अधिक आलस आता है। आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी जरूरत घर पर वर्कस्टेशन बनाने में होती है। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
डेस्कटॉप टेबल

इसमें सबसे पहला नाम डेस्कटॉप टेबल का आता है। आप डेस्कटॉप टेबल के बिना घर से काम नहीं कर सकते। बिना टेबल के घर पर काम करने की वजह से आपके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। आप डेस्कटॉप टेबल को खिड़की के पास प्लेस करें ताकि आप बाहरी दुनिया से भी कनेक्टेड रह सके। अगर आप काम करने में टेबल का सहारा लेंगे तो आपका काम सही समय पर खत्म हो जाएगा।
कंप्यूटर चेयर

सही कंप्यूटर चेयर के बिना अकेले एक डेस्कटॉप टेबल आपके वर्कस्टेशन के लिए पर्याप्त नहीं होगा। अधिकांश कंप्यूटर चेयर्स आराम और सही पोजीशन के लिए जरूरी होता है। इसके अलावा, ऐसा चेयर चुनें जिसकी ऊंचाई आपकी इच्छा के अनुसार एडजस्ट की जा सके। अगर आप कंप्यूटर पर अधिक समय बताते हैं तो ये चेयर आपके घर में होना ही चाहिए।
यह भी देखे-इन टिप्स को अपनाकर बगीचे से घास-फूस हटाएं
फुट रेस्ट

फुटरेस्ट आप सभी के लिए आराम प्रदान करते हैं और पोजीशन में सुधार करते हैं, जिन्हें पूरे दिन आपके डेस्क पर बैठने में आसानी होती है। साथ ही फुट रेस्ट की वजह से थकावट भी नहीं होती है और आपका लगातार लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रह पाते हैं। अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं और आपके पास फुट रेस्ट नहीं है तो आपको इसे आज ही ऑर्डर कर लेना चाहिए।
इंसुलेटेड स्टेनलेस पानी की बोतल

आपका शरीर 60% पानी से बना है, और आप अपने लिए जो सबसे अच्छा काम कर सकते हैं, वह है ढेर सारा पानी पीना। हाइड्रेशन से बॉडी से जुड़ी आधी से अधिक बीमारी खत्म हो जाती है। इसलिए आपको हर आधे घंटे पर पानी पीना ही चाहिए। पानी के साथ साथ खुद को फ्रेश रखने के लिए चाय, कॉफी या कोई रिफ्रेशमेंट ड्रिंक पी सकते हैं। आपके लिए नींबू पानी पीना भी फायदेमंद हो सकता है।
इंसुलेटेड फूड जार

घर से काम करने की वजह से सुबह एक साथ सारा खाना बनाने का टाइम कम हो गया है। लेकिन, हर बार जब आप कुछ खाने का मन करें, तब भी अपनी टेबल से उठना मुश्किल होता है। आपकी शिफ्ट का समय या काम का दबाव की वजह से बहुत परेशानी होती है। ऐसे में उन लोगों के लिए जो गर्म भोजन पसंद करते हैं, इंसुलेटेड फूड जार होना बहुत जरूरी है! आप इस जार में रेमन, पास्ता या सांभर तैयार कर सकते हैं और उन्हें गर्मी या फ्रेसनेस की चिंता किए बिना अपनी सुविधानुसार खा सकते हैं। ये जार अलग अलग आकारों में भी आते हैं, जिससे आप उन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
एक बेहतरीन वाईफाई कनेक्शन

आजकल इंटरनेट के बिना कोई भी काम कर पाना लगभग नामुमकिन है और आप अपने मोबाइल इंटरनेट की बदौलत सारा काम नहीं कर सकते हैं। ऐसे में घर से काम करने के लिए वाईफाई कनेक्शन होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप ये बिलकुल नहीं चाहेंगे कि आपका वाई-फाई किसी लोकल ब्रांड का हो जिसकी वजह से आपको मीटिंग अटेंड करने में परेशानी है। इसलिए घर पर अच्छा वाई-फाई कनेक्शन होना बहुत जरूरी है ताकि आपका काम बिना किसी रुकावट के चलता रहे।
नॉइज प्रूफ हेडफोन

यदि आपको घर से काम करते समय अपने ऑफिस के साथियों और क्लाइंट के साथ नियमित वीडियो कॉल करने की आवश्यकता होती है, तो आपको अपने लिए एक अच्छा और नॉइज प्रूफ हेडफोन खरीद लेना चाहिए। घर में कई बार बच्चों की आवाज या अन्य व्यक्ति की आवाज से कॉलिंग में परेशानी होती है। अगर आपको पास नॉइज प्रुफ हेडफोन होगा तो आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपने अब तक हेडफोन नहीं लिया तो आपको इसे जल्द से जल्द खरीदने की जरूरत है।
ब्लूटूथ माउस

लैपटॉप से काम करते समय कई बार टच पैड की मदद से स्क्रॉल करने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में आप ब्लूटूथ माउस खरीद सकते हैं। इससे काम करना बहुत आसान हो जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लूटूथ माउस 500 रुपये से लेकर-1600 रुपये तक मिल रहा है।
नोटपैड

आप चाहे कितना ही डिजिटल प्लेटफॉर्म क्यों न यूज कर लें, लेकिन हमेशा मीटिंग के समय अपने पास एक नोटपैड और पेन जरूर रखें। इससे ये फायदा होगा कि आप आसानी से कोई भी इंपोर्टेंट पॉइंट और कन्वर्सेशन नोट डाउन कर सकते हैं।
आपके मूड को फ्रेश रखने के लिए पौधे

पौधे सिर्फ सुंदर सजावट के लिए नहीं बल्कि आपके मूड को लाइट अप करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। एक अध्ययनों से पता चलता है कि पौधों के आसपास रहना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है – वे हवा को फिल्टर करते हैं और आपके वर्कस्टेशन के आसपास फ्रेशनेस को बरकरार रखते हैं। पौधे हमें तनाव को भी कम करने में मददगार साबित होते हैं। ये भी कहा जाता है कि कुछ प्लांट्स को अपने टेबल पर रखने से प्रोडक्शन भी बढ़ता है।
ये वो सभी चीजें हैं जो आपके काम को आसान बना देता है। अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम करते हैं लेकिन काम करने में परेशानी होती है तो आप इन चीजों की मदद से काम को आसान बना सकते हैं और प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं।
