जंगली घास-फूस से मिलेगा इस तरह छुटकारा
चलिए आपको बताते है कुछ आसान टिप्स, जिससे आप इन जंगली घास-फूस से छुटकारा पा सकते हैं।
Remove Weeds: आपके घर का बगीचा हरा-भरा और खूबसूरत दिखे, इसके लिए आप हर संभव कोशिश करते होंगे। अपने बगीचे में खूबसूरत पेड़-पौधे लगाते होंगे, लेकिन कई बार आपके घर के बगीचे में निकलने वाली जंगली घास-फूस उसकी खूबसूरती को कम कर देती है। यह घास ना सिर्फ आपके बगीचे के लुक को खराब करती है, बल्कि पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाती है।
कई बार इन्हें हटाने पर यह दोबारा उग जाती है। अगर आप इन्हें खींच के निकालें, तो यह दोबारा उग जाती है। चलिए आपको बताते है कुछ आसान टिप्स, जिससे आप इन जंगली घास-फूस से छुटकारा पा सकते हैं।
Remove Weeds: नमक का करें इस्तेमाल

अगर आपके बगीचे में पौधों के आस-पास बड़ी मात्रा में जंगली घास उग आई है, तो इसे हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस जंगली घास की जड़ों पर चुटकी भर नमक डालकर छोड़ दीजिए। एक से दो दिन में ये घास अपने आप मुरझा जाएगी और इसके बाद आप इस घास को बगीचे से हटा सकते हैं। इसके अलावा नमक के प्रयोग के कारण, उस जगह पर दोबारा कभी जंगली घास नहीं उगेगी।
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं, बल्कि कई कार्यों के लिए किया जा सकता है और इस सूची में जंगली घास को जड़ से खत्म करने का कार्य भी शामिल है। इसके लिए घास पर थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा का अच्छे से छिड़काव करें। इससे घास मुरझाएगी और बगीचे की मिट्टी पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से जंगली घास के बार-बार उगने की संभावना भी कम रहेगी।
ब्लीच है काम का

ब्लीच का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों को साफ करने के लिए ही नहीं, बल्कि बगीचे में उगने वाली जंगली घास को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए ब्लीच को घास की जड़ों में रखकर कुछ दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए और ऐसा करने पर घास कुछ दिनों में अपने आप सूख जाएगी। घास सूख जाने के बाद इस जंगली घास को बगीचे से उखाड़ कर बाहर फेंक दीजिए।
गर्म पानी

अगर आपके पास ऊपर बताया गया कोई भी सामान नहीं है, तो आप जंगली घास को हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए उबलते हुए पानी को जंगली घास वाली जगहों पर डाल दीजिए। ऐसा करने पर एक से दो दिन में जंगली घास अपने आप सूखकर मिट्टी में मिल जाएगी।
एल्कोहल

अगर आप बार-बार उगने वाली घास पर एल्कोहल डाल देंगे, तब भी आप इन जंगली घासों से छुटकारा पा सकती है। एल्कोहल से घास पूरी तरह से झुलस जाएगी और दोबारा पनप नहीं पाएगी
कॉर्न ग्लूटेन मील
क्या आपको अपने गार्डन से हमेशा के लिए घास को निकालना है, तो आप कॉर्न ग्लूटेन का इस्तेमाल करें। यह लॉन को खरपतवार रहित बनाता है।
इन खास तरीकों का इस्तेमाल करके आप गार्डन में निकलने वाली जंगली घास से छुटकारा पा सकते है और अपने गार्डन की खूबसूरती को बरकरार रख सकते है।
