५ पौधे जो जानलेवा मच्छरों से करते हैं बचाव: Mosquito Repellent Plants
Mosquito Repellent Plants

मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं ये पौधे

गर्मी और बारिश दोनों ही ऐसे मौसम होते हैं जिनमें डेंगू, मलेरिया के होने का ख़तरा सबसे ज़्यादा रहता है। यह सभी बीमारियाँ मच्छर से पैदा पैदा होती हैं और कई बार तो इनका ख़तरा इतना बढ़ जाता है।

Mosquito Repellent Plants: गर्मी और बारिश दोनों ही मौसम में जितना प्रकृति पर अच्छा प्रभाव पड़ता है उतना ही यह हमारी और आपकी सेहत के लिए नुक़सानदेह भी हो सकता है। गर्मी और बारिश दोनों ही ऐसे मौसम होते हैं जिनमें डेंगू, मलेरिया के होने का ख़तरा सबसे ज़्यादा रहता है। यह सभी बीमारियाँ मच्छर से पैदा पैदा होती हैं और कई बार तो इनका ख़तरा इतना बढ़ जाता है कि यह जानलेवा बीमारियों में परिवर्तित हो जाती हैं। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं  जो आपकी बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ मच्छरों को भी घर से दूर भागने में मदद करेंगे।

सिट्रोनेला ग्रास (Citronella Grass)

Mosquito Repellent Plants
Citronella Grass

सिट्रोनेला ग्रास मच्छरों को दूर रखने में काफी सहायक पाया गया है। यह एक ऐसा पौधा है जिस के तेल से मच्छर अगरबत्ती बनाई जाती है। यह आपको आसानी से बाजार में मिल जायेगी। इस अगरबत्ती में ऐसी गंध होती है कि मच्छर घर से भाग जाते है। अगर इस के पौधे को हम अपने घर के बगीचे में लगाते हैं तो इससे घर के आसपास मच्छर का प्रकोप कम हो जाएगा। इसे हम सब अपने घर की बालकनी या फिर टैरेस पर भी लगा सकते हैं। 

लेमनग्रास (Lemongrass)

Lemongrass
Lemongrass

लेमनग्रास भी एक तरह से देखा जाए तो सिट्रोनेला की प्रजाति की ही घास है। लेमनग्रास का उपयोग खाद्य सामग्री के रूप में भी होता है। लेकिन इसका एक ख़ास गुण यह भी है कि यह जहां पर लगाई जाती है वहां पर मच्छर बिल्कुल भी नहीं टिक पाते हैं। यह घास घास थोड़ी लम्बी होती है इसलिए इसे बड़े गमले में लगाना चाहिए। बालकनी या घर पर लेमनग्रास रखने से मच्छर नहीं लगेंगे। 

तुलसी (Basil)

Basil
Basil

तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है और यह लगभग सभी भारतीय घरों में पाया जाता है। इस के पौधे को घर में लगाने से मच्छर दूर रहते हैं। इसका प्रभाव इतना ज़्यादा है कि इस पौधे को यदि आप खिड़की पर रख देंगे तो मच्छर घर में प्रवेश नहीं करेंगे। इसलिए अपने तमाम पौधों के बीच दो चार पेड़ तुलसी का भी लगा लेना चाहिए। यह आपको तमाम तरह के औषधीय गुणों का लाभ देने के साथ साथ मच्छर और मक्खी को दूर रखेंगे। 

लैवेंडर (Lavender)

Lavender

लैवेंडर बैंगनी रंग के फूलों वाला एक ऐसा पौधा जो गर्म मौसम में बहुत ही अच्छी तरीके से खिलता है। यह पौधा कुछ ऐसी गंध छोड़ता है जो मच्छरों को रोकने में मददगार होती है। मच्छर भगाने के लिए इसे आप अपने घर के बगीचें या फिर गमलों में लगाकर खिड़की अथवा बालकनी में रख सकते है। 

रोजमेरी (Rosemary)

Rosemary

रोजमेरी को समान्यतौर पर गुलमेंहदी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सजावटी पौधा है जो कि डेकोरेशन के लिहाज से उपयोग किया जाता है। इस पौधे को तमाम गुणों के अलावा एक नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट प्लांट का भी गुण होता है। रोजमेरी के पौधे से एक खास तरह की लकड़ी जैसी गंध आती है। यह गंध मच्छरों के साथ ही साथ मक्खी और कई अन्य कीड़ों को भी दूर रखने में मदद करती है।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...