मच्छरों को भटकने भी नहीं देंगे यें पौधे
अगर आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हो चुके हैं और घर में मच्छरों से शांति चाहते है, तो आज ही घर में इन पौधों का लगा लें।
Mosquito Repellent Plants: इन दिनों घरों में मच्छरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है। हर कोई इससे निजात पाने के लिए कई तरह के मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन फिर भी इन मच्छरों में इस तरह के एंटीसेफ्टिक सेल्स पैदा हो गए है कि कई बार ये केमिकल और दवाइयों से बने प्रोडक्ट को कमजोर कर उन्हें चुनौती दे रहे है। मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियाँ इतनी अधिक खतरनाक है कि इनके आस पास भिन-भिनाते की आवाज़ सुनते ही अस्पताल तक का ख्याल आ जाता है। डेंगू, मलेरिया, चिकनमुनिया जैसी बीमारी हमारे इम्युनिटी को बिलकुल कमजोर कर देती है। ऐसे में लोग परेशान है कि इन मच्छरों के आतंक को कैसे कम किया जा सके और एक चैन की नींद ली जा सके इसके लिए ऐसा क्या करें?
मच्छरों को घरों से दूर करने के लिए आप कुछ पौधों को घर में लगा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएँगे, जिनकी गंध सूंघते ही मच्छर घर से दूर भाग जाते है। अगर आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हो चुके हैं और घर में मच्छरों से शांति चाहते है, तो आज ही घर में इन पौधों का लगा लें।
पुदीना का पौधा

पुदीना एक ऐसा आम पौधा है जो लोग अपने घरों में कुछ आहार में प्रयोग करने के लिए लगाते हैं लेकिन बहुत कम ही लोग ये भी जानते हैं कि पुदीने से निकलने वाली तीखी खुश्बू मच्छरों को भी दूर भगाती है। अगर आप घर में मच्छरों के आतंक से परेशान है, तो घर में पुदीना का पौधा लगाए जो घर में बनने वाले कई तरह के आहार में भी काम आएगा और आपको मच्छरों से भी छुटकारा दिलाएगा।
तुलसी का पौधा

तुलसी हर आँगन की शान कही जाने वाले पौधों में से एक हैं। भारत के हर घर में इसे पूजा जाता है तो वहीं इसके कई तरह के आयुर्वेदिक लाभ भी हैं। इसके साथ साथ इससे निकलने वाली सुगंध मच्छरों को दूर करने में मदद करती है।
लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर का पौधा दिखने में खुबसूरत होता ही है इसे घर में लगाने से आपका घर तो सुंदर और डेकोरेटिव बनाने के साथ साथ मच्छरों को भी दूर भागने में कारगर पौधा है। हालाँकि इस पौधे को आप घर के अंदर नहीं लगा सकते है क्योंकि इसे उचित धुप की आवश्यकता होती है इसलिए इसे आप अपनी बालकनी या फिर आँगन में लगायें।
लेमनग्रास का पौधा

लेमनग्रास में से निकलने वाली महक भले ही आपको अच्छा अहसास दिला सकती है इससे बनने वाली चाय के भी लाभ अनमोल है, लेकिन लेमनग्रास से निकलने वाली महक मच्छरों के लिए जंजाल है। इससे निकलने वाली गंध मच्छरों को अपने आस पास भी भटकने नहीं देती है।
रोजमैरी का पौधा

रोजमैरी का पौधा भी दिखने में काफी खुसुरत होता है। इसमें लकड़ी जैसी सुगंध होती है जो रोजमैरी को दूर भागने का काम करती है। इसे भी आप घर के अंदर नहीं रख सकते है, क्योंकि इसे पर्याप्त मात्रा में धूप और पानी की जरूरत होती है।
