बैग्‍स
Summer Bags Credit: Istock

Summer Bags 2023: जिस प्रकार विंटर सीजन में डार्क और ब्राइट कलर्स का चुनाव किया जाता है, उसी प्रकार समर सीजन में पेस्‍टल और लाइट कलर पसंद किए जाते हैं। समर सीजन की शुरूआत हो गई है और हर जगह धूल व गर्मी देखी जा सकती है। गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए हमेशा सनस्‍क्रीन लोशन, पानी की बोतल, छाता और हैंकी जैसी कई चीजों को कैरी करना आवश्‍यक है। इन सभी चीजों को रखने के लिए ऐसे हैंडबेग्‍स की जरूरत है जो देखने में स्‍टाइलिश हों और एनवयरमेंट फ्रेंडली भी हों। इस समर सीजन में सॉफ्ट, लाइट कलर और छोटे पैटर्न वाले बैग्‍स ट्रेंड में रहेंगे। इसके अलावा हाई-एंड वीगन पर्स भी आपको काफी आकर्षित कर सकते हैं। माना कि इन बैग्‍स की कीमत थोड़ी हाई हो सकती है लेकिन आप एक स्‍टाइलिश सेगमेंट का हिस्‍सा बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन खास वीगन बैग्‍स के बारे में।

क्रॉसबॉडी बैग

Summer Bags 2023
Crossbody bag

फैशनेबल लोगों के लिए क्‍लाउड हैंडबैग एकदम सही चुनाव हो सकता है। इस सीजन में ये फैशन में इन रहेंगे। ये बैग उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो गर्मियों के मौसम में भी कूल और स्‍टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। ये बैग 1 हैंडल और 1 डिटैचेबल व एडजेस्‍टेबल क्रॉस बॉडी स्‍ट्रैप के साथ आता है। इसमें मैग्‍नेटिक क्‍लोजर होता है। ये बैग 1 इनसाइड स्लिप पॉकेट और 2 कंपार्टमेंट के साथ आता है। इस बैग में काफी सामान आ जाता है। ये गर्मियों के लिए परफेक्‍ट च्‍वॉइस हो सकते हैं।

टॉप हैंडल वीगन बैग

 Summer Bags
Top Handle Vegan Bag

ये बैग इस सीजन में एक स्‍टेटमेंट बैग है। मेटल चेन के साथ एक सुंदर ब्‍लैक टॉप हैंडल इस बैग की खासियत है। ये बैग दो सॉफ्ट हैंडल के साथ आता है, ताकि स्‍टाइल के साथ अधिक सामान को भी कैरी किया जा सके। इसमें एक मैग्‍नेटिक क्‍लोजर और 1 एडजस्‍टेबल और डिटैचेबल क्रॉसबॉडी स्‍ट्रैप होती है। आपकी दैनिक जरूरतों के लिए पर्याप्‍त जगह, 1 मेन कम्‍पार्टमेंट और 1 स्लिप पॉकेट आती है। ये सॉफ्ट कुशंड बैग हर किसी को पसंद आता है। इसे डेट, पिकनिक और एयरपोर्ट लुक के लिए भी यूज किया जा सकता है।

यह भी देखे-फैशन के मामले में बनना है ऑलराउंडर तो रुबीना के राज जानें, आप भी दिखेंगी हाॅट: Rubina Outfits

टोट बैग

Bag Design
Tote Bag

अपने फैशन-फॉर्मल लुक को कंपलीट करने के लिए टोट बैग का सहारा लिया जा सकता है। ये बैग खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो खुद को फैशन क्‍लासिक पीस के साथ प्रेजेंट करते हैं। ये बैग दो डिटैचेबल शोल्‍डर हैंडल और 1 डिटैचेबल व एडजस्‍टेबल क्रॉसबॉडी स्‍ट्रैप के साथ आता है। इसमें एक जिपर क्‍लोजर होता है। इस क्‍लासिक पर्स में आप आसानी से आईपैड, नोटबुक व अन्‍य आवश्‍यक चीजें रख सकते हैं। ये बैग लोगों का ध्‍यान आकर्षित कर सकता है। फैशनेबल और वर्किंग लोगों के लिए ये एकदम परफेक्‍ट एसेसरीज है।

शोल्‍डर बैग

बैग्‍स का न्‍यू ट्रेंड
shoulder bag

समर सीजन के लिए शोल्‍डर बैग एक परफेक्‍ट और क्‍लासिक च्‍वॉइस हो सकती है। जो अपने बैग में ऑफिस, इवेंट्स और आउटफिट्स से संबंधित चीजें रखना पसंद करते हैं, उनके लिए ये आइडियल हो सकता है। ये बैग चेन डिटेल के साथ सॉफ्ट नॉटेड शोल्‍डर स्‍ट्रैप के साथ आता है। इसमें टर्न लॉक क्‍लोजर होता है। इसमें कई कलर और पैटर्न आते हैं जिसे आप अपनी आउटफिट या आवश्‍यकता के अनुसार मैच कर सकती हैं। शोल्‍डर बैग अधिकतर ऑफिस गोइंग या ट्रेवलर वुमन इस्‍तेमाल करती हैं। इस बैग में आपकी जरूरत की सभी चीजें आसानी से आ जाती हैं। ये देखने में भी काफी स्‍टाइलिश लगता है।

कैंडी कलर्स

बैग्‍स का न्‍यू ट्रेंड
Color Bags

गर्मियों के मौसम में बैग्‍स में ब्राइट और बोल्‍ड कलर्स भी दिखाई दे सकते हैं। इस समर सीजन में कैंडी कलर बैग्‍स सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाएंगे। पर्पल और ग्रीन कैंडी कलर बैग्‍स युवतियों को खासा भा रहा है। ये कॉलेज, ऑफिस और ट्रेवल के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। ये बैग्‍स देखने में काफी आकर्षक और स्‍टाइलिश लगते हैं।

Leave a comment