वीडियो कॉल के समय कैसे खूबसूरत दिखें
आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी सहायताओ से आप वीडियो कॉल में ख़ूबसूरत दिख सकतें हैं।
Video Call Makeup: खबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं है। टेक्नॉलजी के इस जमाने में हमारी लाइफ डिजिटल लाइफ के इर्द-गिर्द घूम रही हैं। ऐसे में आप घर से दूर हो या परिवार से किसी को पास चाहने की मौजूदगी का एहसास करना हो तो ऐसे में वीडियो कॉल एक ऐसा ऑप्शन रहता है जो बहुत सी दूरियों और रिश्तों की अनबन को कहीं ना कहीं बहुत अच्छे तरीके से सुलझाने का प्रयास करता है।
आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी सहायताओ से आप वीडियो कॉल में ख़ूबसूरत दिख सकतें हैं।
अच्छी लाइटिंग का करें प्रयोग

बात वीडियो कॉल की है और आप अच्छी तरह से तैयार हैं लेकिन आपके पास उचित लाइटिंग नहीं हैं तो ऐसे मैं आपका अच्छा दिखना व्यर्थ हो सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि आप अच्छी रोशनी में वीडियो कॉल करने की कोशिश करें, जिससे आपके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आ जाए और आप वीडियो कॉल में ख़ूबसूरत दिख सकें। ध्यान रहें रंगबिरंगी लाइट का प्रयोग नहीं करना हैं।
पहनावे पर दें खास ध्यान

वीडियो कॉल में पहनावे का अच्छे से ख्याल करें क्योंकि चेहरे के साथ साथ आपका परिधान भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखें कि आप किससे वीडियो पर है। मान लीजिए आप परिवार के साथ वीडियो पर है तो उसके अनुसार ही आप अपने कपड़ों को चुन सकते हैं। यदि आप अपने दोस्तों या अपने किसी ख़ास मित्र से बात कर रहे हैं तो अपने कम्फ़र्ट ज़ोन के मुताबिक़ ही कपड़ों का चुनाव करें।
लाइट मेकअप करें

एक बात का हमेशा ख़्याल करे कि तड़क भड़क वालें मेकअप का इस्तेमाल न करें। कोशिश करें कि वीडियो कॉल पर चेहरे में चमक लाने के लिए हल्का सा मेकअप ही अप्लाई करें। आंखों में हल्के से काजल के साथ बारीक आइलाइनर से आंखों को अच्छी शेप दे सकते हैं। वहीं होंठों की बात की जाएं तो हल्की न्यूड शेड की लिपस्टिक को यूज़ कर सकते हैं। शेड आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। चेहरे पर मॉश्चराइजर के साथ कोई लाइट वेट फ़ाउंडेशन या कंसीलर का प्रयोग कर सकते हैं जिससे चेहरा खिला हुआ नज़र आएगा।
फ़िल्टर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि आपके पास बिल्कुल भी वक्त नहीं है और आपको किसी वीडियो कॉल में एकदम से ज्वॉइन होना है, तो ऐसे में आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। किसी भी नेचुरल फिल्टर को लगाएं ताकि चेहरा ज़्यादा बनावटी ना लगे और सामने वाला भी आपके साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करें।
बैकग्राउंड का भी रखें ख़्याल

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आप वीडियो कॉल पर हैं और पीछे फालतू के कपड़े और सामान बिखरा पड़ा है। ऐसे में ध्यान देने की आवश्यकता है कि पीछे कोई फ़ालतू के कपड़े ना टंगे हो या फिर आप कोशिश करें कि अपने वीडियो कॉल की डायरेक्शन को ही बदल लें। अगर वीडियो कॉल में बैकग्राउंड की दि़शा बदलना असंभव है तो पीछे रखी चीज़ों का अच्छी प्रकार से ध्यान रखें।
नोटः- ध्यान रहे कि वीडियो कॉल के लिए इन सभी टिप्स के साथ नेटवर्क कनेक्शन भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितने कि ये क्योंकि यदि आप रेंज के बाहर होंगे तो सामने वाला आपको और आप सामने वाले को न देख पाएंगे और न ही सुन पाएंगे।
