अंकिता, विक्की और ईशा ने वीडियो कॉल पर की बात, स्क्रीन शॉट्स पर यूजर्स ने लुटाया प्यार: Ankita-Vicky-Isha Call
Ankita-Vicky-Isha Call

Ankita-Vicky-Isha Call: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं। यह कपल शुरुआत से ही अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों के बीच चर्चा में रहा है लेकिन घर के अंदर जाकर उनके बीच जो लड़ाई झगड़ा हुआ है उसने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि यह बीती बातें भूल चुके हैं और बाहर आने के बाद एक बार फिर इन्हें एक दूसरे के साथ हंसते मुस्कुराते और समय बिताते देखा जा रहा है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अंकिता और विक्की अपने घर के दोस्तों के साथ अभी भी कांटेक्ट में बने हुए हैं। हाल ही में इन दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसके अलावा यह दोनों वीडियो कॉल के जरिए ईशा मालवीय से बात करते हुए दिखाई दिए जिसके स्क्रीनशॉट इन सभी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

Also read : बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय के एथेनिक लुक्स देंगे ब्राइड्समेड आउटफिट इंस्पिरेशन: Isha Malviya Looks

ईशा और कपल का वीडियो कॉल

Ankita-Vicky-Isha Call
Ankita-Vicky-Isha Video Call

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन घर से बाहर आने के बाद भी अपने दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं। हाल ही में इन दोनों को वीडियो कॉल के जरिए इशा मालवीय से बात करते हुए देखा गया और तीनों ने स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किए हैं। गीता और विक्की ने जहां इमोजी के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं तो वहीं ईशा ने बिक्की और मंकू लिखकर स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

फैंस ने दिया रिएक्शन

जब इन तीनों सितारों ने अपनी वीडियो कॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो इस पर यूजर्स के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए। एक यूजर ने कहा कि वह इन तीनों का रियूनियन देखने का इंतजार नहीं कर सकता। एक ने कहा कि यह तीनों अभी साथ है यह देखकर बहुत खुशी हो रही है। एक ने यह भी कहा कि वह चिंटू अंकिता और विक्की को एक साथ देखना चाहता है। दूसरे ने कहा कि इन्होंने बिग बॉस के घर में जो बांड बनाए हैं वह वाकई में रियल है।