घर में होगी ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड की एंट्री, अभिषेक की बिगड़ेगी हालत, घर वाले होंगे हैरान: Bigg Boss 17 Wild Card
Bigg Boss 17 Wild Card

Bigg Boss 17 Wild Card: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों जमकर धमाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे दिन निकल रहे हैं वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ा बढ़ता जा रहा है। अब एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान को घर के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार की क्लास लेते हुए देखा जा सकता है। शो में प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा को भी देखा जा रहा है लेकिन अब यह बात उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है क्योंकि अभिषेक उन्हें डुप्लीकेट परिणीति कहते हुए दिखाई दिए हैं और मामला काफी बढ़ चुका है।

सामने आया प्रोमो

कलर्स का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान बहुत नाराज नजर आ रहे हैं। शुरुआत में वह कहते हैं कि आपको दिल के घर से निकाल कर दिमाग के घर में डाल दिया है आपका कोई ट्रिगर प्वाइंट तो नहीं है। इस पर मन्नारा कहती है कि मेरा ट्रिगर प्वाइंट परिवार है मैं नहीं चाहती कि घर के अंदर या बाहर कोई मुझे इस बारे में बात करें।

परिणीति के डुप्लीकेट पर बवाल

मन्नारा की बातें सुनने के बाद सलमान उन्हें कहते हैं कि यह तो आपकी बहन है ना इसमें बुराई वाली बात क्या है। इस पर एक्ट्रेस पूछता है कि आप यह सब बीच में क्यों ला रहे हैं। अब सलमान डुप्लीकेट वाली बात उठाते हैं और अपने अंदाज में सवाल पूछते हैं।

सलमान यहां अलग ही अंदाज में बोलते हैं कि मन्नारा की डुप्लीकेट पार्वती और फिर वह यहां पर नाम भूलने की एक्टिंग करते हैं तभी एक कंटेस्टेंट बोल पड़ता है परिणीति। पर वह कहते हैं कि अच्छा तुझे बड़ा पता है और इसके बाद वह अभिषेक की जमकर क्लास लगाते हैं क्योंकि यह बात उसी ने कही थी।

ईशा के बॉयफ्रेंड की एंट्री

अब बिग बॉस 17 में एक और धमाल होने वाला है क्योंकि पहले से घर में मौजूद ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की घर में एंट्री होने वाली है। यहां पर ट्वीट वाली बात यह है कि उनके एक बॉयफ्रेंड अभिषेक भी अंदर ही है और अब जब यह तीनों आमने-सामने आते हैं तो क्या बवाल मचता है यह देखने वाली बात होगी।

जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान ईशा से कहते हैं कि आने वाले दिनों में घर में तूफान आ जाएगा। इसके बाद जिस बोर्ड पर ईशा और अभिषेक की फोटो है वहां पर ईशा और समर्थ की फोटो आ जाती है और यह देखकर एक्ट्रेस के तोते उड़ जाते हैं और घर वाले भी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं मेरे इस मोहल्ले में स्वागत है समर्थ का, यह ईशा के करंट बॉयफ्रेंड है। यह सब सुनकर और देख कर घर वाले चौंक जाते हैं अभिषेक खुद को नहीं रोक पाए और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। अब घर में क्या ड्रामा होगा यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।