खत्म होगा खानजादी का सफर? मुन्नवर पर लगेंगे गंभीर आरोप: Bigg Boss 17 Nomination Update
Bigg Boss 17 Nomination Update

Bigg Boss 17 Nomination Update: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों जबरदस्त धूम मचाता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी के गेम प्लान को एक्सपोज कर दिया है। दूसरी और नील भट्ट और खानजादी के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखने को मिला है जिससे घर का माहौल गर्मा गया है। अब आने वाले एपिसोड में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और एक सदस्य हमेशा के लिए घर से बेघर हो जाएगा।

Also read : बिग बॉस 17 में आयशा खान की एंट्री? मुन्नवर के बारे में कही थी कई बातें: Bigg Boss 17 Wild Card Entry

खानजादी का इविक्शन

आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाएगा और यहां पर उनके नाम का एक-एक पत्थर रखा हुआ दिखाई देगा जिसके पीछे उन्हें खड़ा होना होगा। इसके बाद सलमान खान सभी को कहेंगे कि यह मुश्किल घड़ी है लेकिन इस घर में जिसका सफर पूरा हो रहा है वह है..। हालांकि इसके बाद सलमान क्या नाम बोल रहे हैं यह नहीं बताया है लेकिन अब यह बताया जा रहा है कि जो सबसे पहले बजर बजाएगा वह सेफ होने वाला है और जो आखिर में दबाएगा वह एविक्ट हो जाएगा। इसमें खानजादी का नाम सामने आ रहा है और बताया जा रहा है कि वह घर से बाहर हो जाएंगी।

आयशा खोलेंगी पोल

इधर घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है जो और कोई नहीं बल्कि आयशा खान है। यहां पर उनका इंट्रोडक्शन दिखाया जाएगा जिसमें वह कहेंगे कि आप मुझे आयशा खान की तरह जानते हैं। लेकिन यहां के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी से मेरा एक इतिहास जुड़ा हुआ है। वह यह कहेंगे कि जैसा लोग उन्हें जानते हैं और वह जैसा दिखाते हैं वह वैसे नहीं है। मुझे नहीं पता शो पर आप यह बोल रहे हैं कि आप कमिटेड है और शो पर जाने से पहले आप मुझे आई लव यू बोल रहे थे। कहा था आप जैसी लड़की से शादी करनी चाहिए। ये सब कुछ झूठ था? मैं माफी चाहती हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं सिर्फ इसी कारण से अंदर जा रही हूं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...