बिग बॉस हाउस में भिड़ी अंकिता और ऐश्वर्या, हैरान हुए बाकी कंटेस्टेंट्स: Bigg Boss 17 Episode Update
Bigg Boss 17 Episode Update

Bigg Boss 17 Episode Update: रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 की शुरुआत हो चुकी है। शो शुरू होते ही घर में लड़ाई झगड़ों का दौर भी शुरू हो चुका है। यहां पर कई सारे सितारों ने एंट्री ली है जिनमें से दो टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस कपल भी हैं। ऐश्वर्या शर्मा को जहां अपने पति नील भट्ट के साथ देखा जा रहा है तो अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ यहां पर पहुंची है। ऐसा लग रहा था कि यह स्टार कपल एक साथ मिलकर खेलेंगे लेकिन शो में ऐसा देखने को बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है और अब अंकिता और ऐश्वर्या की लड़ाई हो गई है जिसे देखने के बाद सभी हैरान है।

लड़ पड़े अंकिता और ऐश्वर्या

इस बार बिग बॉस 17 को जियो टीवी पर 24 घंटे दिखाया जा रहा है। बीते दिनों अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच बहस बाजी देखने को मिली। अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने के तरीके से दिक्कत है और यह बात वह हमेशा एक्ट्रेस को बोल देती हैं। नील भट्ट को भी यह बोलते हुए देखा गया कि हमें लगता है कि तुम दोनों यानी विक्की और अंकित हमारे साथ नहीं रहना चाहते हो। इस पर अंकित ने भी कह दिया कि मुझे भी कभी ऐसा फील नहीं हुआ कि तुम मेरे साथ इंटरेक्ट करना चाहती हो। इसी बात बात में अंकित लोखंडे को ऐश्वर्या ने इनसिक्योर बोल दिया जिसकी वजह से दोनों भड़क भी गई। हालांकि, बाद में उनकी लड़ाई शांत भी हो गई।

बिग बॉस की थेरेपी

अंकिता लोखंडे विक्की और ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट की एंट्री के बाद से जहां यह लग रहा था कि यह दोनों कपल शो में धमाल मचाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है यह बहुत ठंडे दिखाई दे रहे हैं। विक्की जैन तो फिर भी नजर आ रहे हैं लेकिन ऐश्वर्या, अंकिता और नील बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐश्वर्या और नील तो खेल में कंफ्यूज भी है यही वजह है कि बिग बॉस ने पहले अंकिता को थेरेपी दी इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को खुद की पर्सनैलिटी का एहसास करवाया और इसके बाद वह ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के लिए स्पेशल डेट का आयोजन करते हुए दिखाई दिए। यहां पर ऐश्वर्या को रोते हुए देखा गया और उन्होंने कहा कि उन्हें गेम समझ नहीं आ रहा है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...