ankitaगेम के ऊपर के सुपर गेम को क्या संभाल पाएगी अंकिता और विक्की की टीम: Bigg Boss 17 Update
Bigg Boss 17 Update

BB 17 Update: बिग बॉस में इस समय का खेल साम दाम दंड भेद की नीति पर चल रहा है। शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है और इस यहां तक पहुंचने के बाद हर किसी के मन में है कि वो टॉप फाइव में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। यही वजह है कि पिछले एपिसोड में हमने देखा कि आयशा ने मन्नारा को कह दिया कि शो के टॉप फाइव में पहुंचने के लिए मुझे करना पड़ेगा मैं वो करुंगी। शो में फिलहाल अलग- अलग तरह के टास्क दिए जा रहे हैं। ऐसे ही इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क रहा। पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अंकिता, विक्की ईशा और आयशा की टीम ने अपोजिट टीम को टॉर्चर करने में कोई हद नहीं छोड़ी। यहां तक कि मिर्ची का पानी भी डाला गया।

also read: आयशा बनेगी मुन्नवर और मन्नारा की दोस्ती खत्म होने की वजह, जमकर होगा लड़ाई झगड़ा: BB 17 Episode Update

लेकिन अब क्या

वहीं आज के एपिसोड में देखेंगे कि टास्क शुरु होने से पहले ही अंकिता की टीम के मैंबर्स बाजी को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं। वो सामान को छिपा रहे हैं ताकि दूसरी टीम के लोग उन्हें टॉर्चर ही न कर पाए। लेकिन इन लोगों को शायद पता नहीं था कि बिग बॉस बिग बॉस हैं। वो मुन्नवर की टीम के हाथ में बाजी देती नजर आएगी। उन्हें कहा जाएगा कि वो आधे घंटे में टीम को हरा दे या इन लोगों को डिस्क्वालिफाई कर देंगे। अब देखना यह है कि कहीं सामान छिपाने की बात दूसरी टीम को भारी तो नहीं पड़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर हीरो बने मुनव्वर

मुन्न्वर और उनकी टीम टास्क को करने का फैसला लेती है। लेकिन अगर हम सोशल मीडिया की बात करें तो अंकिता और उनकी टीम को हेट कमेंट्स मिल रहे हैं। लोग पोस्ट कर रहे हैं आयशा, अंकिता और विक्की को शो से निकाल देना चाहिए। ईशा ने इन लोगों की थोड़ी बहुत मदद की थी ले। वहीं मुन्नवर फिलहाल सोशल मीडिया पर हीरो बन गए हैं। वहीं कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि इन लोगों ने अपनी असलियत दिखाई है।